Advertisement
पटना : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पर ज्वाइन करने आये दो युवक गिरफ्तार
पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड में फर्जी तरीके से नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित खगड़िया के अलौली निवासी गजेंद्र कुमार उर्फ हिमांशु (23) और नालंदा के सरबेदी नगर निवासी पिंटू कुमार (26) हैं. होल्डिंग कंपनी के अवर सचिव सुरेश शर्मा के आवेदन […]
पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड में फर्जी तरीके से नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित खगड़िया के अलौली निवासी गजेंद्र कुमार उर्फ हिमांशु (23) और नालंदा के सरबेदी नगर निवासी पिंटू कुमार (26) हैं. होल्डिंग कंपनी के अवर सचिव सुरेश शर्मा के आवेदन पर पुलिस ने दोनों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्लास सी के पदों पर इनका चयन किया गया था.
बायोमीटरिक में नहीं मैच किया अंगूठा : पुलिस को दिये गये आवेदन के अनुसार गुरुवार को ज्वाइनिंग से पहले कंपनी की ओर से गजेंद्र कुमार व पिंटू कुमार का सबसे पहले आधार कार्ड व वोटर आइडी कार्ड की जांच की गयी.
कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने ओरिजनल की डिमांड की. संदेह के बाद इन दोनों की बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे का नमूना लिया गया. लेकिन मशीन में दोनों का अंगूठे की मैचिंग नहीं हुई. ऐसे में शक के बाद फिर परीक्षा संबंधित सवाल पूछे गये तो इन्होंने आधी अधूरी गलत जानकारी दी.
सात लाख रुपये में हुई थी सेटिंग
हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने इनसे कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि सात से आठ लाख रुपये में इन दोनों ने नौकरी ज्वाइनिंग के लिए सेटिंग किया था. रुपये तीन लोगों के बीच में बंटे थे. इसमें मुख्य दलाल को चार लाख रुपये और एक को दो व शेष बचे एक व्यक्ति को एक लाख रुपये दिये गये थे. फिलहाल पुलिस उन लोगों के नाम नहीं बताये हैं.
लेकिन पकड़े गये इन आरोपितों के बयान के बाद पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ कर कार्रवाई करेगी. कंपनी ने विगत माह पूर्व क्लास थ्री में बहाली को लेकर परीक्षा आयोजित की थी. कोतवाली थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कुछ लोगों के नाम लिये हैं. नौकरी में बहाली कराने वाले गैंग के सदस्यों को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement