Advertisement
खगौल : टॉप पांच की श्रेणी में हो पटना व राजेंद्र नगर स्टेशन : फड़के
यात्री सुख सुविधा समिति की टीम ने लिया जायजा खगौल : सोमवार को यात्री सुख-सुविधा समिति की तीन सदस्यीय टीम पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर स्टेशन का जायजा लेकर दानापुर मंडल कार्यालय पहुंची. उन्होंने पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर जंक्शन पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के साथ स्वच्छता व अन्य सुविधाओं को देख. इस दौरान […]
यात्री सुख सुविधा समिति की टीम ने लिया जायजा
खगौल : सोमवार को यात्री सुख-सुविधा समिति की तीन सदस्यीय टीम पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर स्टेशन का जायजा लेकर दानापुर मंडल कार्यालय पहुंची. उन्होंने पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर जंक्शन पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के साथ स्वच्छता व अन्य सुविधाओं को देख. इस दौरान पाया कि पटना जंक्शन पर निर्मित वातानुकूलित प्रतीक्षालय पूरे देश में अव्वल नंबर का है.
उक्त बातें दानापुर रेल मंडल कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्रालय की ओर से आये यात्री सुख सुविधा समिति ने कही. रेल मंत्रालय की तरफ से तीन सदस्यीय टीम में डॉ अजीत कुमार, डॉ राजेंद्र अशोक फड़के व हिमाद्री बल मौजूद थे. इनके साथ समिति के अध्यक्ष के निजी सचिव परशुराम महतो एक साथ दानापुर मंडल कार्यालय पहुंचे.
जहां मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर, एडीआरएम अरविंद रजक वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज द्वारा उनका स्वागत किया गया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक, डॉ राजेंद्र अशोक फड़के ने कहा कि हमने पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर जंक्शन की साफ-सफाई के साथ बेहतर विकास देखा है.
यहां नो प्लास्टिक पर भी बेहतर काम हुआ है जिसमें प्लास्टिक बोतल को क्रॉस करके उसका टी-शर्ट बनाने का उपाय बेहतर है साथ ही मिट्टी के कुल्हड़ में चाय भी बेहतर लगा. इन सभी बेहतर सुविधा के बाद यह स्टेशन देश के नंबर पांच के श्रेणी के अंदर होना चाहिए. जिसका जिक्र हम रेल मंत्री पीयूष गोयल से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement