Advertisement
बेतिया गैंगरेप की घटना : होगा स्पीडी ट्रायल, महिला आयोग भी करेगा जांच
पटना/दिल्ली : बेतिया गैंगरेप की घटना पर बिहार पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह ने सोमवार को अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि केस का स्पीडी ट्रायल होगा. कुछ आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. […]
पटना/दिल्ली : बेतिया गैंगरेप की घटना पर बिहार पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह ने सोमवार को अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि केस का स्पीडी ट्रायल होगा.
कुछ आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. पुलिस को अभी मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट नहीं मिली है. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व वाली समिति 19-20 सितंबर को बेतिया का दौरा करेगी और पीड़िता से मुलाकात करेगी. संभवत: यह समिति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से भी मुलाकात करेगी.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- ‘बिहार से हमारे सदस्य नियमित दौरा करते हैं और उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को उठाया है, लेकिन चीजों में सुधार होता प्रतीत नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह पहले से एक पीड़िता है. उसकी मदद किये जाने के बजाय उसे इस सब से गुजरना पड़ा. हम उसे वह सभी मदद मुहैया करायेंगे, जिसकी उसे जरूरत है या जिसकी वह मांग करेगी. हमें उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी.
एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की
बेतिया : गैंगरेप मामले की जांच के लिए सोमवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम बेतिया पहुंची. टीम सबसे पहले मेडिकल कॉलेज गयी.
एफएसएल की सहायक निदेशक मालविका त्रिपाठी ने अपने सहयोगी के साथ करीब दो घंटे तक पीड़िता से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. जांच के बाद सहायक निदेशक ने बताया कि प्रथम दृष्टया पीड़िता के शरीर पर किसी प्रकार का बाहरी जख्म नहीं पाया गया है. अभी जांच की जा रही है. जांच के कई अन्य पहलू बाकी हैं. घटनास्थल का भी मुआयना किया जायेगा. इसके बाद जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement