21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चाय बनाकर पी, महिलाओं को बनाया बंधक और लूट ले गये घर

फुलवारीशरीफ : हथियारबंद अपराधियों ने रामकृष्णानगर के नंदलाल छपरा में रविवार की देर रात करीब दो बजे प्रोफेसर विनोद कुमार और उनके किरायेदार गजेंद्र कुमार के घर भीषण डाका डाला. प्रोफेसर अपने मां की दशकर्म में अपने पैतृक गांव गये थे. डकैतों ने महिलाओं को बंधक बना लिया फिर आराम से चाय बनाकर पिया. करीब […]

फुलवारीशरीफ : हथियारबंद अपराधियों ने रामकृष्णानगर के नंदलाल छपरा में रविवार की देर रात करीब दो बजे प्रोफेसर विनोद कुमार और उनके किरायेदार गजेंद्र कुमार के घर भीषण डाका डाला. प्रोफेसर अपने मां की दशकर्म में अपने पैतृक गांव गये थे.
डकैतों ने महिलाओं को बंधक बना लिया फिर आराम से चाय बनाकर पिया. करीब दो घंटे तक डकैतों घर में उत्पात मचाया. डकैत नकद समेत बहुमूल्य जेवरात लूट कर ले गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी.
विनोद कुमार मूल रूप से नालंदा के थरथरी थाने के संतनबिगह के निवासी हैं और फतुहा के एसके एमवी काॅलेज में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर हैं.
प्रोफेसर ने बताया कि वह मां का दशकर्म के लिए अपने बेटे के साथ पैतृक गांव गये थे. घर पर पत्नी बिंदु सिन्हा , बेटी प्रियंका रानी ,बहू दिव्या और छोटे -छोटे बच्चे थे. डकैत मेन गेट फांद करके बांउड्री के अंदर घुसे और छोटे गेट का ताला काटा . ग्राउंड फ्लोर में किरायेदार एफएसीआइके सहायक प्रबंधक गजेंद्र कुमार रहते हैं.
डकैतों ने सहायक प्रबंधक के परिवार को बंधक बनाया और एक लाख 64 हजार ,दो सोने के लॉकेट व दो कनबाली लूट ली. अपराधियों ने उनके फ्लैट पर धावा बोला. डकैतों ने सबसे पहले सो रही पत्नी, बेटी और बहू का हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया और धमकाया कि अगर हल्ला करोगी, तो जान से मार देंगे. डकैतों ने चारों रूम को एक -एक करके खंगाला. रूम में रखी अलमारी ,बॉक्सा , दीवान को तोड़कर 10 लाख के गहने और एक लाख रुपये लेकर कर चंपत हो गये.
मां की दशकर्म में अपने पैतृक गांव गये थे प्रोफेसर
प्रोफेसर की बेटी प्रियंका रानी ने बताया कि सभी डकैत नकाबपोश थे. उनलोगों की उम्र 22 से 26 वर्ष की होगी. सभी के पास पिस्टल, रॉड और चाकू था. रूम में तीन बदमाश घुसे थे. इनमें दो गठीले बदन का और दुबला था. सभी स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. प्रोफेसर विनोद कुमार ने बताया कि डकैतों ने दो घंटे से अधिक घर में उत्पात मचाया और रसोई में जाकर आराम से चाय बनायी और पी.
फिर सक्रिय हुआ चड‍्ढी -बनियान गिरोह : इस डकैती की वारदात में चड्डी-बनियान गिरोह पर शक है. इस गिरोह ने इस इलाके में कई संगीन वारदात को अंजाम दिया है. सारे डकैत चड्डी-बनियान पहने हुए थे.
सुबह सात बजे पहुंची पुलिस
प्रोफेसर के घर पर डाका डालकर डकैत चार बजे निकल गये. प्रोफेसर के परिवार ने किसी तरह रूम से बाहर आकर पुलिस को जानकारी दी. लेकिन, पुलिस मौके पर करीब 7 बजे पहुंची. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. थानेदार ने बताया कि पूछताछ के लिए दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें