Advertisement
पटना : नयी 41 एंबुलेंस सेवा को मंत्री ने दिखायी हरी झंडी
पटना : मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए नयी 41 एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखायी. सभी सुविधाओं से लैस सभी एंबुलेंस 102 सेवा के तहत मरीजों को उपलब्ध होंगी. हरी झंडी दिखाते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 102 एंबुलेंस सेवा के तहत पहले से […]
पटना : मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए नयी 41 एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखायी. सभी सुविधाओं से लैस सभी एंबुलेंस 102 सेवा के तहत मरीजों को उपलब्ध होंगी. हरी झंडी दिखाते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 102 एंबुलेंस सेवा के तहत पहले से ही 924 एंबुलेंस की सेवाएं प्राप्त हो रही हैं. नये एंबुलेंस को बैकअप के रूप में रखा जायेगा.
किसी भी एंबुलेंस गड़बड़ी होने या ऑफ रोड होने की स्थिति में नये एंबुलेंस का उपयोग किया जायेगा. इससे मरीजों को अबाध सेवा मिलती रहेगी. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में टॉल फ्री 102 के तहत 880 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 44 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 49 शव वाहन का संचालन किया जाता है.
उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस की सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए, सभी बीमार नवजात शिशु (एक वर्ष से कम), वरिष्ठ नागरिकों, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों, राशन कार्डधारी परिवारों, कालाजार के रोगियों, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफर बच्चों और एइएस व जेई से पीड़ित मरीजों को मुफ्त दी जाती है.
कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार और अपर कार्यपालक निदेशक डा करुणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement