11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : मांगों को ले सेवादारों ने की बैठक, प्रबंधक कमेटी से मांगा जवाब

19 सूत्री मांगों को लेकर गुरुघर में की बैठक पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कार्यरत सेवादारों की बैठक मंगलवार को सेवादार कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद की अध्यक्षता व सरदार तेजिंदर सिंह बंटी के संचालन में हुई. तख्त साहिब के पुरानी दर्शन डयोढ़ी में आयोजित हुई बैठक […]

19 सूत्री मांगों को लेकर गुरुघर में की बैठक
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कार्यरत सेवादारों की बैठक मंगलवार को सेवादार कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद की अध्यक्षता व सरदार तेजिंदर सिंह बंटी के संचालन में हुई.
तख्त साहिब के पुरानी दर्शन डयोढ़ी में आयोजित हुई बैठक में उपस्थित सेवादारों ने एक स्वर में प्रबंधक कमेटी को सौंपे गये 19 सूत्री मांगों पर जवाब मांगा है. जिसमें कहा गया है कि उनकी लंबित 19 सूत्री मांगों से जुड़े मामले में कमेटी ने क्या कार्रवाई की है, इसकी लिखित जानकारी दी जाये. ऐसा नहीं होने पर सेवादारों ने आंदोलन की बात कही.
बैठक में नियुक्ति किये गये जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गाौहर-ए-मस्कीन को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सरदार शेर सिंह, जसवंत सिंह खालसा, करतार सिंह, भोला सिंह, मिथिलेश सिंह, अवधेश सिंह, गीता कौर, पद्यमा कौर, सविता देवी, विनोद सिंह, दया सिंह, योगेंद्र राम, रामेश्वर राम, अनुभा कौर, बबलू, मंगल सिंह, शोभा कौर, सोभा सिंह, विनोद सिंह, खुशवंत सिंह समेत अन्य सेवादार उपस्थित थे.
अध्यक्ष ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में यहां कार्यरत 60 व 65 वर्ष की उम्र वाले सेवादारों को प्रबंधक कमेटी के सदस्य रिटायरमेंट करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं
लेकिन पहले सेवादारों के लिए सर्विस रूल बना कर रिटायर करें, निलंबित सेवादारों की सेवा बहाल करने, सालाना वेतन वृद्धि का लाभ अप्रैल माह से देने, महंगाई को देखते हुए वेतन बढ़ाने, मृतक के आश्रितों को बकाया रकम जोड़ कर एक माह के अंदर भुगतान करने, एक सदस्य को नौकरी व विधवा को पेंशन देने, निलंबित सेवादारों को किराये की राशि व वेतन का आधा रकम देने, नयी बहाली के लिए अखबार में विज्ञापन निकालने व बिहार के लोगों को बहाल करने, सेवादार को किराये में रहते हैं, उनकी किराया राशि पांच हजार व अधिकारियों को किराये राशि आठ हजार देने, ड्यूटी के दरम्यान मरे सेवादारों के संस्कार, पाठ व लंगर का खर्च कमेटी द्वारा उठाने, विद्यालय में योग्य बच्चों की नियुक्ति करने समेत अन्य मांगों को उठाया.
पांच सदस्यीय कमेटी करेगी फैसला
पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की सोमवार को हुई द्वितीय चरण की बैठक में सेवादारों की समस्याओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह कमेटी गठित की गयी है. जिसमें सदस्य राजा सिंह, जगजोत सिंह सोही, हरपाल सिंह जाैहल, कमीकर सिंह व हरवंश सिंह को शामिल किया गया है. यह सेवादारों के संबंध में अपनी रिपोर्ट देंगे उसी आधार पर फैसला लिया जायेगा. कनीय उपाध्यक्ष के अनुसार कमेटी की अनुशंसा का अनुपालन अध्यक्ष व महासचिव को भी करना होगा. कनीय उपाध्यक्ष व सदस्य लखविंदर सिंह की मानें तो बैठक में गठित सब कमेटी के कार्यकलाप भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें