Advertisement
पटना सिटी : ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए- मस्कीन बने जत्थेदार
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की सोमवार की बैठक में सदस्यों ने एकमत होकर तख्त साहिब के जत्थेदार के तौर पर ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन की नियुक्ति कर दी. अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित ने बताया कि कमेटी की बैठक में जत्थेदार के रिक्त पद पर नियुक्ति करनी थी. […]
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की सोमवार की बैठक में सदस्यों ने एकमत होकर तख्त साहिब के जत्थेदार के तौर पर ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन की नियुक्ति कर दी. अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित ने बताया कि कमेटी की बैठक में जत्थेदार के रिक्त पद पर नियुक्ति करनी थी. आने वाले प्रकाश पर्व को देखते हुए यह नियुक्ति की गयी है.
प्रबंधक कमेटी की अन्य एजेंडों पर अगली बैठक में चर्चा होगी. हालांकि, दो चरणों में हुई बैठक में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों व ऑडिट रिपोर्ट भी चर्चा हुई. इसमें किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया. प्रबंधक कमेटी की बैठक तख्त साहिब के ग्रंथी भाई दिलीप सिंह ने अरदास कर की.
इसके बाद प्रबंधक कमेटी की बैठक अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित की अध्यक्षता में आरंभ हुई. बैठक आरंभ होते ही सदस्य सुरेंद्र जीत सिंह रूमाला की ओर से जत्थेदार की नियुक्ति का मामला उठाया गया. साथ ही अकाल तख्त से मिले पत्र का हवाला दिया गया. इसके बाद बैठक में उपस्थित पदधारक व चौदह सदस्यों ने अपनी सहमति दे दी.
बैठक में प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन,सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य गोबिंद सिंह लौंगोवाल,सुरेंद्र जीत सिंह रूमाला,हरपाल सिंह जाैहर, राजा सिंह,हरबंश सिंह, लखबिंदर सिंह, जगजोत सिंह सोही, त्रिलोचन सिंह व कमीकर सिंह शामिल हुए.
संतों की उपस्थिति में हुआ पगड़ी बंधन: प्रबंधक कमेटी ने एक घंटा तक रायशुमारी के बाद जब जत्थेदार के तौर पर ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन की नियुक्ति का ऐलान किया , तो पहले से ही कक्ष में उपस्थित जत्थेदार साहिब को संतों के साथ तख्त साहिब के दरबार साहिब में ले जाया गया.
जहां पर संतों क उपस्थिति में पगड़ी बंधन कर नियुक्ति की गयी. सदस्य सुरेंद्र जीत सिंह रूमाला ने बताया कि पगड़ी बंधन में श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी मलकीत सिंह, केशगढ़ साहिब के ज्ञानी रघुवीर सिंह, हुजूर साहिब नादेड़ के ज्ञानी राम सिंह, दिल्ली के ज्ञानी हरनाम सिंह व तख्त पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई रजिंदर सिंह की उपस्थिति में पगड़ी का रस्म कराया गया.
मौके पर संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले, बाबा धाला सिंह नानकसर, संत बाबा करमजीत सिंह व बाबा गुरदेव सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में जत्थेदार ने पगड़ी के उपरांत अरदास किया और कार्यभार संभाला.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की होने वाली बैठक को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. एसडीओ राजेश रोशन व डीसीएलआर अखिलेश कुमार खुद वहां की स्थिति पर निगरानी रख रहे थे. एसडीओ ने बताया कि तीन दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
तनखैया घोषित हैं, बैठक से बाहर जाएं
प्रबंधक कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए अध्यक्ष अवतार सिंह हित की ओर से नियुक्ति किये गये अध्यक्ष के सलाहकार सह प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह व इकबाल सिंह को बैठक में सदस्यों की आपत्ति पर बाहर कर दिया गया. दरअसल मामला यह है कि पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह को अकाल तख्त की ओर से तनखैया घोषित किया गया है.
इस आशय का पत्र अकाल तख्त से मिलने के उपरांत अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने बैठक से बाहर जाने को कहा. अध्यक्ष ने बताया कि ऐसा पत्र मिला है, जबकि बाहरी संगत इकबाल सिंह को भी बाहर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement