17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या कानून से ऊपर हैं नगर निगम के वाहन

पटना : ऐसा लगता है जैसे ट्रैफिक के सख्त नियम नगर निगम के वाहनों पर लागू नहीं होते. ठोस कचरा प्रबंधन के तहत पिछले साल नगर निगम में बड़ी संख्या में गाड़ियों की खरीदारी की गयी. लेकिन, एक भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है. बिना नंबर प्लेट की ये गाड़ियां नये सख्त ट्रैफिक […]

पटना : ऐसा लगता है जैसे ट्रैफिक के सख्त नियम नगर निगम के वाहनों पर लागू नहीं होते. ठोस कचरा प्रबंधन के तहत पिछले साल नगर निगम में बड़ी संख्या में गाड़ियों की खरीदारी की गयी. लेकिन, एक भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है. बिना नंबर प्लेट की ये गाड़ियां नये सख्त ट्रैफिक कानून की धज्जियां उड़ाते शहर में दौड़ रही हैं. यह स्थिति तब है, जब प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में नये ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं 800 गाड़ियां
दो वर्ष पहले नगर निगम ने बुडको के सहयोग से 155 ऑटो टीपर की खरीदारी की. इसके साथ ही निगम प्रशासन ने वर्ष 2018 के अक्तूबर से दिसंबर के बीच 375 ऑटो टीपर, 119 टाटा-407, 150 छोटी-बड़ी जेसीबी, 10 हाइवा और 10 रोड स्वीपिंग मशीनों की खरीदारी की गयी. लेकिन, प्रशासनिक अनदेखी की वजह से बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ियां चल रही हैं. इतना ही नहीं, दो वर्ष पहले खरीदी गयी गाड़ियों का भी इंश्योरेंस व रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है.
वर्षों से थाने में पड़ा है कॉम्पेक्टर
निगम प्रशासन ने बुडको के सहयोग से ऑटो टीपर व कॉम्पेक्टर की खरीदारी की. इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस नहीं कराया गया. बांकीपुर अंचल क्षेत्र में चल रहे कॉम्पेक्टर ने न्यू बाइपास में दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी.
इस घटना के बाद न्यू बाइपास थाना ने कॉम्पेक्टर जब्त कर लिया, जो आज तक थाने में पड़ा है. निगम इसका क्लेम भी नहीं कर सका. वहीं, आवास बोर्ड के कार्य में लगीं निगम की दो जेसीबी को दीघा के विवादित भूखंड पर जला दिया गया. लेकिन, इन दोनों जेसीबी का इंश्योरेंस नहीं होने की वजह से निगम को नुकसान उठाना पड़ा.
रजिस्ट्रेशन की चल रही प्रक्रिया
गाड़ी की खरीदारी के बाद निर्धारित समय-सीमा में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है. लेकिन, निगम प्रशासन ने निर्धारित समय-सीमा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. निगम अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और शीघ्र ही सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें