Advertisement
ट्रैफिक नियमों का पालन न करनेवालों पर कार्रवाई पर बोले बिहार के लोग, सिर्फ जुर्माने से नहीं सुधरेगी हालत
पटना : एक सितंबर से शहर में नये ट्रैफिक नियमों को लागू गया है. अब ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. यह भारी जुर्माना आम लोगों के लिए महंगा पड़ रहा है. क्योंकि जुर्माना की राशि अधिक है. ऐसे में शहर में ज्यादातर लोग इसे […]
पटना : एक सितंबर से शहर में नये ट्रैफिक नियमों को लागू गया है. अब ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. यह भारी जुर्माना आम लोगों के लिए महंगा पड़ रहा है. क्योंकि जुर्माना की राशि अधिक है. ऐसे में शहर में ज्यादातर लोग इसे गलत ठहरा रहे हैं. इस बारे में हमने अलग अलग वर्गों के लोगों से जाना कि वे नये नियम के कितने साथ हैं. इस बारे में हर किसी ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की. ज्यादा संख्या में लोगों ने कहा कि ट्रैफिक के नाम पर अधिक पैसों की वसूली सही नहीं है.
क्या कहते हैं आम लोग
मैं हमेशा से नियमों का पालन करता हूं. क्योंकि आम लोग अगर सड़क पर नियम से चले, तो ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कार्रवाई हो, तो ज्यादा बेहतर है. जुर्माना वसूलने से समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है.
संभव, कंकड़बाग
मुझे इन ट्रैफिक के नये नियमों का पालन करने से कोई परेशानी नहीं है, जो लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं. उनके लिए एक सबक है. जुर्माना देने के बाद उन्हें नियम की सख्ती समझ में आयेगी.
यूसुफ खान, बेली रोड
जुर्माना जरूर लें, लेकिन जुर्माना की राशि कम होनी चाहिए. कई लोगों की जितनी कमाई नहीं है. उससे ज्यादा वसूली हो रही है. ऐसे में मेरा मानना है कि जुर्माना की राशि थोड़ी कम हो.
ओम प्रकाश, बोरिंग रोड
पिछले कई दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अतिक्रमित जगहों को खाली कराया गया. शहर के विभिन्न इलाकों मे ऐसा देखने को मिला, जिसे देख लग रहा था कि ट्रैफिक में सुधार आ जायेगा. जुर्माना वसुलने से लोगों में एक जागरूकता आयेगी, जिससे व्यवस्था में सुधार आयेगा.
उदय सिंह, मीठापुर
जुर्माना लिया जाये, लेकिन इससे व्यवस्था में सुधार हो. कहीं ऐसा न कि ट्रैफिक पुलिस अपनी जेब भड़ती रहे और समस्या वैसी बनी रहे.
सरिता देवी, बेली रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement