Advertisement
पटना : जस्टिस राकेश को कार्य आवंटित, आज से करेंगे सुनवाई
पटना : पटना हाइकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस राकेश कुमार को कार्य आवंटित हो गया है. रविवार की देर शाम मुख्य न्यायाधीश की ओर से रजिस्ट्रार लिस्ट मनोज कुमार सिंह के दस्तखत से हाइकोर्ट प्रशासन का आदेश जारी हुआ. इसके तहत जस्टिस राकेश कुमार अपने न्याय कक्ष संख्या 13 में बैठकर प्रथम पाली में एकलपीठ […]
पटना : पटना हाइकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस राकेश कुमार को कार्य आवंटित हो गया है. रविवार की देर शाम मुख्य न्यायाधीश की ओर से रजिस्ट्रार लिस्ट मनोज कुमार सिंह के दस्तखत से हाइकोर्ट प्रशासन का आदेश जारी हुआ.
इसके तहत जस्टिस राकेश कुमार अपने न्याय कक्ष संख्या 13 में बैठकर प्रथम पाली में एकलपीठ के मामलों की सुनवाई करेंगे. दोपहर बाद 2:15 बजे से जस्टिस अंजनी कुमार शरण के साथ बैठकर खंडपीठ में मामलों की सुनवाई करेंगे. उन्हें सर्विस, टैक्स और अपील मामलों की सुनवाई की जिम्मेदारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद जस्टिस राकेश कुमार को सोमवार से न्यायिक कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
गौरतलब है कि उन्होंने टिप्पणी की थी कि निचली अदालतों में पदस्थापित भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को हाइकोर्ट का संरक्षण प्राप्त है. इससे नाराज मुख्श न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही के नेतृत्व में पटना हाइकोर्ट की 11 सदस्य स्पेशल बेंच ने जस्टिस राकेश कुमार के न्यायिक कार्यों पर रोक लगा दी थी.
मुख्य न्यायाधीश ने गुरुवार को ही जस्टिस राकेश कुमार से सभी तरह के न्यायिक कार्यों को वापस ले लिया था. जस्टिस राकेश कुमार हाइकोर्ट में आते तो जरूर थे, लेकिन अपने चैंबर में ही बैठे रहते थे. उनके नाम कोई कार्य आवंटित नहीं था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement