17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अनंत की कोर्ट में पेशी, रिमांड पर रहा ऊहापोह

कड़ी सुरक्षा में बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद वापस पहुंचाया गया बेऊर जेल पटना : एके-47 राइफल व हैंड ग्रेनेड रखने के मामले में आरोपित बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को शहर के बेऊर जेल से बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान जेल से लेकर कोर्ट परिसर […]

कड़ी सुरक्षा में बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद वापस पहुंचाया गया बेऊर जेल
पटना : एके-47 राइफल व हैंड ग्रेनेड रखने के मामले में आरोपित बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को शहर के बेऊर जेल से बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान जेल से लेकर कोर्ट परिसर तक छावनी बना रहा. विधायक को करीब 40 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में पटना से बाढ़ कोर्ट ले जाया गया. कोर्ट में पेश होने के बाद विधायक को शाम करीब साढ़े चार बजे वापस सुरक्षित बेऊर जेल भेज दिया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते रहे. 13 सितंबर को बाढ़ कोर्ट में फिर उनकी पेशी होगी.
चश्मा व गमछा रख कैदी वाहन में बैठे बाहुबली : जेल से कोर्ट जाते समय अनंत सिंह का अंदाज बिल्कुल नहीं बदला. माथे पर लाल रंग का टीका, तना सीना, काला चश्मा और हाथ में केसरिया व काले रंग का गमछा रख वह जेल से बाहर निकले. कैदी वाहन से उनको बाढ़ कोर्ट ले जाया गया. अलर्ट मूड में दिख रही पुलिस ने करीब 10 मिनट तक यातायात भी बंद रखा.
वकील ने पूछा-सब ठीक, अनंत बोले बुखार कम हुआ है : जेल से निकलते समय वकील ने अनंत सिंह से चलते-चलते बातचीत की. वकील ने अनंत सिंह से हालचाल पूछा, तो विधायक ने चलते-चलते ही जवाब दिया कि पहले से बुखार कम है और वह खाना खाने के बाद दवा भी खा रहे हैं.
इसके बाद अनंत सिंह नीले रंग के कैदी वाहन में बैठ गये और गंतव्य के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे सवाल भी पूछे, लेकिन विधायक ने कोई जवाब नहीं दिया. कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह जल्द ही बातचीत करेंगे.
बेऊर जेल से ही शुरू हो गयी थी वीडियोग्राफी : कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी के दौरान पटना पुलिस व बाढ़ पुलिस अलर्ट रही. इस दौरान पुलिस ने विधायक के वाहन पर चढ़ने व कोर्ट पहुंचने तक आने-जाने की वीडियोग्राफी की. कई संदिग्धों को भी जेल के बाहर व परिसर से खदेड़ा गया. सूत्रों की मानें, तो करीब 18 गाड़ियों में पुलिस के जवान मुस्तैद थे.
पेशी के दौरान भी पुलिस ने नीले रंग के दो कैदी वाहनों का इस्तेमाल किया, जिसमें एक में पुलिस व दूसरे में अनंत सिंह थे. यहां बता दें कि 25 अगस्त को बाढ़ कोर्ट ने विधायक अनंत सिंह को जेल में न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान 30 अगस्त को पेशी की तारीख तय की थी. इसके बाद वापस जेल भेज दिया गया.
दिन भर रही चर्चा : गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लिये जाने की चर्चा पूरे दिन रही. सुबह कोर्ट में उनकी पेशी को भी पहले रिमांड ही माना गया, लेकिन बाद में बाढ़ कोर्ट में उनको पेश कर दिया गया. वापस बेऊर जेल लाये जाने के बाद भी देर रात तक उनको रिमांड पर लिये जाने की चर्चा रही.
इस संबंध में ग्रामीण एसपी केके मिश्रा ने बताया कि रिमांड पर लेने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. देर रात या शनिवार की अहले सुबह तक विधायक को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. रिमांड पर लेने वाले पुलिस जवानों और पूछताछ करने वाली टीम अलर्ट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें