Advertisement
बाढ़ : अनंत की पत्नी नीलम पहुंचीं महिला आयोग, करीबी भूषण ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर
बाढ़ : मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और उसके सहयोगी रजनीश कुमार ने शुक्रवार को एसीजेएम कुमार माधवेंद्र के कोर्ट में 10:30 बजे अचानक सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोर्ट में प्रक्रिया पूरी होने के बाद कस्टडी वारंट के साथ भूषण सिंह और रजनीश को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ जेल भेज […]
बाढ़ : मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और उसके सहयोगी रजनीश कुमार ने शुक्रवार को एसीजेएम कुमार माधवेंद्र के कोर्ट में 10:30 बजे अचानक सरेंडर कर दिया.
इसके बाद कोर्ट में प्रक्रिया पूरी होने के बाद कस्टडी वारंट के साथ भूषण सिंह और रजनीश को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने दोनों को पेश करने के लिए अगली तारीख 13 सितंबर तय की है. वॉइस रिकॉर्ड वायरल होने के बाद जांच के लिए नमूना देने गये पटना के एफएसएल भवन में विधायक के साथ वांटेड भूषण सिंह के मौजूद रहने को लेकर काफी बवाल हुआ था. इसके बाद से भूषण सिंह भूमिगत चल रहा था. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी. भूषण सिंह नदामा गांव का निवासी है.
इस पर 26 जून को बाढ़ के कोर्ट एरिया में स्थित कर्मवीर कुमार के घर पर फायरिंग करने का आरोप था. आरोपी पर विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के मुंगेर लोकसभा में खड़े होने के दौरान राजनीतिक विरोध करने के कारण फायरिंग करने का आरोप लगाया गया था. इसी मामले में पटना के विधायक आवास से आरोपी छोटन सिंह को पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था. फिलहाल छोटन सिंह न्यायिक हिरासत में है.
पटना : अनंत की पत्नी नीलम पहुंचीं महिला आयोग
पटना : शुक्रवार को विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी महिला आयोग पहुंचीं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान उन्हें टॉर्चर किया गया.
बता दें कि विधायक के घर से एके-47 मिलने के बाद पटना पुलिस ने पिछले दिनों देर रात अनंत सिंह के आवास पर छापेमारी की थी, जहां विधायक के नहीं होने पर पुलिस ने उनकी पत्नी से पूछताछ की थी. नीलम देवी ने आरोप लगाया कि घर के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि मैं शुगर की मरीज हूं और मुझे हड्डी से संबंधित बीमारी है.
ऐसे में डॉक्टर ने हिदायत दी है कि मैं लंबे समय तक खड़ी न रहूं. उन्होंने आरोप लगाया कि आइपीएस लिपि सिंह ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मुझे तीन घंटे तक खड़ा रखा. मेरे साथ अन्याय हुआ है और मेरे पति को फंसाया जा रहा है. मेरे पति भी कह रहे हैं कि उनके घर से एके-47 बरामद कर फंसाया जा रहा है.
नीलम देवी ने एक सांसद और विशेष पार्टी के कुछ लोगों पर आरोप भी लगाया. उन्होंने महिला आयोग से इस मामले की जांच और उनकी मदद करने की अपील की. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि हमने नीलम देवी का आवेदन ले लिया है. पढ़ने के बाद ही मामले की जांच होगी.
विवेका व भोला के ठिकानों पर मारा छापा
पटना : दोनों हाथ में एक 47 राइफल लहराने को लेकर जारी वीडियो के बाद शुक्रवार को एएसपी लिपि सिंह ने पंडारक के कुख्यात भोला सिंह व विकेका पहलवान के कई ठिकानों पर औचक छापेमारी की.
पटना में उसके पाटलिपुत्र कॉलोनी व राजीव नगर सहित अन्य कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. हालांकि पुलिस की मानें तो छापेमारी के दौरान कुछ खास चीजें बरामद नहीं की गयी है. छापेमारी के दौरान घर के सदस्यों को पुलिस ने डांट लगायी और वीडियो के बारे में जानकारी मांगी. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे सदस्य के बारे में भी घर वालों से बातचीत की. यह छापेमारी पटना के अलावा बाढ़ में भी की गयी.
जानकारों की मानें तो भोला सिंह को किसी मामले में सीबीआइ खोज रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सीबीआइ व पुलिस की खोजबीन की वजह से वह अपने गांव बहुत कम आता है. पुलिस की मानें तो वायरल वीडियो के बारे में जल्द ही पुलिस को ठोस सबूत मिलेंगे.
एके-47 लहराने का वीडियो भेजा एफएसएल
पटना : दो एके-47 लहराने के वायरल वीडियो की जांच अब एफएसएल करेगी. प्रारंभिक जांच बाढ़ के थानेदार संजीत कुमार कर रहे हैं, जो अपनी रिपोर्ट ग्रामीण एसपी केके मिश्रा को देंगे. वहीं, एफएसएल की रिपोर्ट भी इस जांच का अभिन्न पहलू माना जा रही है. ग्रामीण एसपी केके मिश्रा का कहना है कि अभी तक इस मामले में न तो छापेमारी हुई है और न ही किसी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लेकिन बहुत जल्द एफएसएल रिपोर्ट आ जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि यह वीडियो किसने बनाया है और किसने वायरल किया है यह भी जांच की जा रही है. गुरुवार को काले रंग की शर्ट पहने व कमर में सफेद गमछा बांधे एक युवक अपने हाथ में एके-47 राइफल लिए हुए वीडियो जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement