36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23.5% बिहार तंबाकू का आदी, 150 करोड़ का पान मसाले का कारोबार

दोपहर को रोक लगने के बाद भी देर रात तक बिकता रहा पान मसाला पटना : बिहार में पान मसाला की बिक्री पर लगायी गयी रोक लॉग टर्म में युवाओं के सेहत को लेकर काफी फायदेमंद साबित होगी. एक अनुमान के मुताबिक सूबे में पान मसाला व जर्दा का करीब 125 से 150 करोड़ रुपये […]

दोपहर को रोक लगने के बाद भी देर रात तक बिकता रहा पान मसाला
पटना : बिहार में पान मसाला की बिक्री पर लगायी गयी रोक लॉग टर्म में युवाओं के सेहत को लेकर काफी फायदेमंद साबित होगी. एक अनुमान के मुताबिक सूबे में पान मसाला व जर्दा का करीब 125 से 150 करोड़ रुपये का संभावित मासिक कारोबार है. इसमें पटना में ही तीन करोड़ रुपये से अधिक के पान मसाले की खपत है. 23.5% बिहार तंबाकू चबाने की आदी है.
पान मसाले पर रोक लगने से जर्दा का कारोबार खुद ब खुद प्रभावित होगा. डॉक्टरों की मानें तो पान मसाला कैंसर का सबसे बड़ा कारण है. कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ वीपी सिंह बताते हैं कि यह एक तरह से रसायनिक जहर है, जिसका क्रेज फिमेल में भी बढ़ रहा था. सरकार के इस सकारात्मक कदम से इस पर रोक लगेगी. पान मसाला मुंह के कैंसर और हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारक माना जाता है. इसमें पाया जाने वाला मैग्नीशियम कार्बोनेट ह्रदय रोग के खतरे बढ़ाता है.
हालांकि सिर्फ नियम-कानून बना देने से काम नहीं चलेगा. इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि इसे पब्लिक से भी जोड़ा जाये. मुहल्लावार वाट्सअप ग्रुप बना कर लोगों से जानकारी लेकर इसे बेचने वालों पर कार्रवाई हो. वहीं, तंबाकू नियंत्रण को लेकर बिहार में काम कर रही संस्था सीडस के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने कहा कि यह सरकार का बड़ा निर्णय है.
पान मसाले पर पाबंदी से लोगों को होगा लाभ : विजय कुमार सिन्हा
पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा है कि शराबबंदी के बाद पान मसाला की बिक्री पर पाबंदी से आमजन के साथ बिहार के युवाओं को लाभ होगा. पान मसाला का सेवन आज कई बीमारियों का कारण है. खासकर मुंह में होने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से युवा वर्ग समय से पहले ही मौत का शिकार हो रहे हैं. इस पर प्रतिबंध लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक बदलाव और समाज सुधारक के रूप में भावी पीढ़ी के लिए एक बड़ी लकीर खींचा है.
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं के बीच जनजागृति के लिए विभाग भी अपने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण लेने वालों को जागरूक करेगा. साथ ही विभाग के सभी कर्मियों को पान मसाला पर प्रतिबंध का पालन करने के लिए एक शपथ दिलायी जायेगी. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता और मानवता के प्रति समर्पित भाव रखने वालों इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया है.
राज्य की एनडीए सरकार ने गुटखा पर प्रतिबंध लगाकर नशा उन्मूलन की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है. राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान, नरेश महतो, बीनू सिंह, प्रवक्ता नीलमणी पटेल ने सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें