27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा व बाढ़ समेत चार जगहों पर काम शुरू

राज्य की कई जगहों पर शुरू होना है सीवरेज ट्रीटमेंट व सीवरेज नेटवर्क का काम पटना : राज्य के कई जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट का प्लांट व सीवरेज नेटवर्क का काम किया जाना है. इसमें एक माह के भीतर कुल चार जगहों मसलन मोकामा, सुल्तानगंज, बाढ़ व सोनपुर में एसटीपी का काम शुरू कर दिया […]

राज्य की कई जगहों पर शुरू होना है सीवरेज ट्रीटमेंट व सीवरेज नेटवर्क का काम

पटना : राज्य के कई जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट का प्लांट व सीवरेज नेटवर्क का काम किया जाना है. इसमें एक माह के भीतर कुल चार जगहों मसलन मोकामा, सुल्तानगंज, बाढ़ व सोनपुर में एसटीपी का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि कंकड़बाग, दीघा, मनेर, बेगूसराय, छपरा, खगड़िया, फतुहा, दानापुर व फुलवारीशरीफ में कई जगहों पर टेंडर फाइनल होने, तो कहीं जारी कर दिये गये हैं. वहीं नवगछिया में जमीन की समस्या चल रही है. जानकारी के अनुसार इन जगहों पर प्रक्रिया पूरी होने के साथ दो से तीन माह में काम शुरू कर दिया जायेगा.

जल्द ही अन्य शहरों में शुरू होगी प्रोजेक्ट

राज्य के कई जगहों पर एसटीपी का काम शुरू कर दिया गया है. अन्य पर शुरुआत होने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी प्रोजेक्ट स्वीकृत होंगे.

अमरेंद्र प्रसाद सिंह, बुडको एमडी

बेऊर व करमली में 15 तक पूरा करें काम

बुडको की ओर से बनाये जा रहे बेऊर व करमलीचक एसटीपी को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने 15 तक काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं. एसटीपी को चालू करने के बाद फिलहाल पुराने पाइप लाइन से पानी छोड़ा जायेगा. ये दोनों राज्य के पहले आधुनिक एसटीपी होंगे. जिन्हें जर्मन तकनीक से बनाया गया है. करमलीचक में 254 करोड़ की लागत व बेऊर का प्रोजेक्ट भी 200 करोड़ के लगभग का है. वहीं, पटना के दो नालों पर बायो-रिमेडीएशन का काम किया जाना है.

यहां इतनी है क्षमता

जिन चार जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट का काम शुरू किया गया है. इसमें मोकामा में 60 करोड़ की लागत से आठ एमएलडी क्षमता वाले, सुल्तानगंज में 60.22 करोड़ की लागत से 10 एमएलडी वाले, बाढ़ में 58.27 करोड़ की लागत से 11 एमएलडी क्षमता वाले प्रोजेक्ट हैं, जबकि, नवगछिया में 60 करोड़ की लागत से नौ एमएलडी क्षमता वाले और सोनपुर में 3.5 एमएलडी की क्षमता वाले 30.93 लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट का प्लांट व सीवरेज पाइप लाइन बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें