Advertisement
मेट्रो सर्वे रिपोर्ट के बाद डीपीआर में होगा संशोधन, बेली रोड के उत्तरी साइड से गुजरेगी मेट्रो की लाइन
पटना : पिलरिंग के साथ ही पटना मेट्रो का काम शुरू हो गया है. फिलहाल इनकम टैक्स से शुरू होकर दानापुर की तरफ बेली रोड पर बेंचमार्किंग का काम चल रहा है. अब जानकारी है कि जैसे ही सर्वे की रिपोर्ट फाइल होगी, मेट्रो की डीपीआर में इस रिपोर्ट के आधार पर बहुत-सी बातों को […]
पटना : पिलरिंग के साथ ही पटना मेट्रो का काम शुरू हो गया है. फिलहाल इनकम टैक्स से शुरू होकर दानापुर की तरफ बेली रोड पर बेंचमार्किंग का काम चल रहा है. अब जानकारी है कि जैसे ही सर्वे की रिपोर्ट फाइल होगी, मेट्रो की डीपीआर में इस रिपोर्ट के आधार पर बहुत-सी बातों को जोड़ा जायेगा.
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) डीपीआर में संशोधन करेगा. इसके लिए प्रोजेक्ट का काम करने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ जल्द ही बैठक होगी. वहीं, बेली रोड पर जो मार्किंग की जा रही है, उसमें बेली रोड के उत्तरी भाग को रखा गया है, यानी मेट्रो बेली रोड के उत्तरी साइड से दानापुर से पटना जंक्शन की ओर जायेगी.
फेज वन में मेट्रो को दानापुर कैंट से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन, फिर मीठापुर और आगे बाइपास होते हुए डिपो तक जाना है. दानापुर कैंट से आरपीएस मोड़ तक मेट्रो की लाइन ऊपर, जबकि इसके बाद पूरे बेली रोड व पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर तक मेट्रो की लाइन अंडरग्राउंड जायेगी. फिर आगे ऊपर से ले जाने का प्लान है. पीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि चूंकि जब शुरू में मेट्रो की डीपीआर बनी थी, तब से अब तक इसके मार्ग व ग्राउंड रिपोर्ट में कई परिवर्तन हुए हैं. ऐसे में लोहिया पथचक्र, बड़े नालों के कारण संबंधित विभागों के साथ भी बैठक कर अंतिम निर्णय लिये जायेंगे.
बनेंगे दो कॉरिडोर
इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
दानापुर कैंट से पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर और फिर एतवारपुर की ओर जायेगा. इसकी लंबाई 16.94 किमी है
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर
पटना जंक्शन से गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विवि, राजेंद्रनगर, मलाही पकड़ी होते हुए जीरा माइल और फिर नयू आइएसबीटी तक जायेगा. इसकी लंबाई 14.45 किमी है़
दोनों रूट पर 12-12 स्टेशन बनेंगे
जल्द आयेगी जायका की टीम
पीएमआरसी के अनुसार मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जापानी एजेंसी जायका से लोन लिया जायेगा. इसके लिए जायका की टीम जल्द ही पटना का दौरा करेगी. गौरतलब है कि कुल 13,365 करोड़ की लागत में 20-20% राशि केंद्र व राज्य सरकार को देनी है, जबकि शेष 60% राशि का लोन के माध्यम से किया जुटानी है.
काम कर रही टीम को पुलिस ने पकड़ा
मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रही टीम को शनिवार को पुलिस ने पकड़ लिया था. सड़क पर पिलर लगाने को लेकर हड़ताली मोड़ के पास टीम को रोक लिया था. पीएमआरसी के लोगों ने बताया कि अब इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस से सहयोग को लेकर पत्र लिखा जायेगा. साथ ही आम लोगों से भी काम में सहयोग करने की अपील की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement