पटना : बिहारमें पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के आभरणचक गांव से प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां को पुलिस ने प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. बताया जाता है कि नौबतपुर अभरणचक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला की शादी पांच साल पहले पुनपुन निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी. इस बीच महिला को दो बच्चे हुए.
वहीं पुनपुन में बंधन बैंक में कार्यरत बख्तियारपुर के रहने वाले संदीप कुमार शर्मा नामक युवक से महिला का स्वयं सहायता समूह ग्रुप में जुड़ने के बाद पैसा लेन-देन के क्रम में प्रेम हो गया. इसी बीच महिला अपने प्रेमी संदीप कुमार शर्मा के साथ घर छोड़कर फरार हो गयी. महिला की बहन ने नौबतपुर थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नौबतपुर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को बरामद कर लिया.