Advertisement
पटना : कॉर्नर पर कर्व और यू टर्न का निर्माण अधूरा
नहीं बंद हो सकी हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग पटना : काली मंदिर कॉर्नर पर कर्व और आगे यूटर्न का निर्माण पूरा नहीं होने से हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग बुधवार से बंद नहीं हो सकी. ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि बिना कोने पर कर्व और काली मंदिर वाले स्थल पर सड़क का निर्माण पूरा हुए हड़ताली […]
नहीं बंद हो सकी हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग
पटना : काली मंदिर कॉर्नर पर कर्व और आगे यूटर्न का निर्माण पूरा नहीं होने से हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग बुधवार से बंद नहीं हो सकी. ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि बिना कोने पर कर्व और काली मंदिर वाले स्थल पर सड़क का निर्माण पूरा हुए हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग को बंद करना संभव नहीं है
क्योंकि बोरिंग रोड से दरोगा राय पथ की आेर जानेवाले वाहनों के बेली रोड से होकर जाने से उस कोने पर वाहनों का दबाव इतना बढ़ जायेगा कि उससे ललित भवन की ओर से आनेवाले वाहनों का मार्ग बाधित हो जायेगा और जाम लगने लगेगा. नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एस आलम ने कहा कि काॅर्नर पर सड़क निर्माण का फउंडेशन वर्क पूरा हो गया है और बुधवार देर रात वहां बिटुमिनस लेयर बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. गुरुवार तक निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement