14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कार्यपालक सहायक की पैनल बहाली को ले आइसा का अनशन

पटना : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (बीपीएसएम) के द्वारा बनाये गये पैनल को बहाल करने को लेकर बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर कार्यपालक सहायक संघ द्वारा अनशन शुरू हुआ है, जिसका समर्थन बिहार आइसा व कर्मचारी संगठन एक्टू ने किया है. धरना स्थल पर आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, राज्य सह सचिव आकाश […]

पटना : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (बीपीएसएम) के द्वारा बनाये गये पैनल को बहाल करने को लेकर बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर कार्यपालक सहायक संघ द्वारा अनशन शुरू हुआ है, जिसका समर्थन बिहार आइसा व कर्मचारी संगठन एक्टू ने किया है. धरना स्थल पर आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, राज्य सह सचिव आकाश कश्यप, आइसा नेता टिंकू कुमार और एक्टू के राज्य सचिव रणविजय कुमार ने इसकी घोषणा की.
आंदोलन कर रहे कार्यपालक सहायकों को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि आइसा कार्यपालक सहायक के आंदोलन के साथ वे एकजुट हैं. बीपीएसएम ने कार्यपालक सहायक का जो पैनल बनाया है, उसे लागू करे. सरकार द्वारा मनमाने रूप से कार्यपालक सहायक के बने पैनल को बेल्ट्रान को सौंप रही है जो छात्रों के साथ अन्याय है.
आइसा राज्य अध्यक्ष मोख्तार और एक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार ने राज्य सरकार से मांग किया है कि छात्रों की बहाली बीपीएसम के द्वारा हो क्योंकि छात्र बीपीएसएम से ही पास किये है. यह जो फैसला आया कि इन अभ्यर्थी का लिस्ट बेल्ट्रॉन को सौंप दिया जायेगा. यह अन्याय है.
इससे निजीकरण और ठेका प्रथा की प्रणाली मजबूत होगी जो सही नहीं है. हाल ही में बीपीएसएम ने आइटी मैनेजर के पैनल को रद्द किया था. आइसा और एक्टू ने लड़कर पैनल को बहाल किया, हम कार्यपालक सहायक आंदोलनकारियों के साथ हैं, जब तक पैनल की बहाली बीपीएसम के माध्यम से न हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें