21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :स्टेशन परिसर से आज अभियान चलाकर हटाया जायेगा अतिक्रमण

पटना : राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को पटना जंक्शन और आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाया जायेगा. अभियान के दौरान न्यू मार्केट, महावीर मंदिर के आसपास, दूध मंडी के आसपास बनी स्थायी व अस्थायी निर्माण को ध्वस्त किया जायेगा. इसको लेकर 400 से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा […]

पटना : राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को पटना जंक्शन और आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाया जायेगा. अभियान के दौरान न्यू मार्केट, महावीर मंदिर के आसपास, दूध मंडी के आसपास बनी स्थायी व अस्थायी निर्माण को ध्वस्त किया जायेगा. इसको लेकर 400 से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा निगम टीम अपने संसाधनों के साथ शामिल होंगे.
पटना : पुनाइचक क्रॉसिंग बंद हो चुकी है और हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग भी बुधवार से बंद हो जायेगी. इसके बावजूद न तो बेली रोड में ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ी है और न ही जाम की समस्या खत्म हुई है. बेली रोड में बिहार म्यूजियम के सामने और पुनाईचक के पास यू टर्न से 100 मीटर की दूरी पर आगे यूटर्न है लिखा छाता लेकर एक पंक्ति में सड़क के दोनों ओर मंगलवार को कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के कैंडेट खड़े दिखे. सुबह नौ से 12 बजे तक और शाम में पांच से आठ बजे तक दो शिफ्टों में यह प्रदर्शन किया गया
हर रोज घंटों जाम में फंस रहे हैं स्कूली बच्चे
पटना : सुबह से ही लग रहे जाम की वजह से सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है. घर से स्कूल के लिए निकले बच्चे जाम में फंसने के कारण समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं और अगर स्कूल पहुंंच जा रहे हैं, तो गर्मी और जाम में थकान होने की वजह से तबीयत खराब हो रही है. अभिभावकों के मुताबिक शहर के ज्यादातर स्कूलों की छुट्टी दोपहर एक से दो बजे के बीच होती है. उस समय भी बच्चे जाम के कारण स्कूली बसों और गाड़ियों में घंटों फंसे रहते हैं. भूख-प्यास से भी परेशान रहते हैं. जाम में फंसे संत माइकल स्कूल के बच्चों ने बताया की उनके पास पानी खत्म हो जाने के बाद पानी के लिए भी तरसना पड़ता है, स्कूल बस में पानी की भी व्यवस्था नहीं रहती है. मंगलवार को शहर के बेली रोड, अशोक राज पथ, स्टेशन रोड और दीघा रोड में जाम के कारण बच्चे काफी परेशान रहे. संवाददाता अंबर की रिपोर्ट.
दो घंटे तक अशोक राजपथ में लगा रहा भीषण जाम
पटना : अशोक राजपथ में मंगलवार की दोपहर दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. जाम की शुरुआत दोपहर एक बजे सेंट जोसेफ मोड़ के पास हुई. इसकी वजह स्कूलों की छुट्टी होने के कारण अचानक सड़क पर बसों और छोटे वैन का बड़ी संख्या में आ जाना रहा, जिससे वाहनों का आना जाना बाधित हो गया और जाम लगने लगा जो जल्द ही भीषण जाम में तब्दील हो गया. इसके कारण कारगिल से मखनिया कुआं मोड़ तक वाहनों की कतार लग गयी और दोनों लेन बाधित हो गये.
इससे इस सड़क से होकर आने-जाने वाले आम वाहनों के साथ साथ मरीजों को पीएमसीएच लेकर आनेवाले एंबुलेंस भी देर तक फंसे रहे जिससे मरीजों के साथ उनके परिजन भी परेशान रहे. स्कूली बसों और वैन के फंसने से उसमें बैठे बच्चे गर्मी से बेहद परेशान दिखे. चारपहिया वाहनों को भी जाम के कारण बहुत परेशानी हुई.
क्या कहते हैं अभिभावक
जाम के कारण बच्चे 3 से 4 घंटे लेट से घर पहुंच पाते हैं. घर आने के बाद बच्चे इतने थक जाते हैं कि खाना खाये बगैर ही सो जाते हैं. स्कूल के बाद शाम में ट्यूशन जाने में भी बच्चों को देर हो जाती है.
सुरुचि आनंद, भागवत नगर
पहले बस से बच्चे को स्कूल भेजता था जाम के कारण खुद से ही स्कूल ले जाने लगा, लेकिन अब भी जाम में हर दिन घंटों रहना पड़ता है. बेतरतीब वाहन चलाने से भी जाम लग जाता है.
संत प्रसाद, कदम कुआं
सुबह से ही सड़कों पर जाम लगने लगता है, जिस कारण बच्चे देर से स्कूल पहुंचते हैं. देर से स्कूल पहुंचने पर लेट अटेंडेंस और डायरी में नोटिस दी जाती है. बच्चे 2 से 3 घंटे देर से घर पहुंच पाते हैं.
मुकेश कुमार, राजीव नगर
मैं खुद से ही बच्चों को स्कूल छोड़ता हूं और लेकर जाता हूं. गर्मी में छह साल की बच्ची को बाइक पर घंटों धूप में फंसे रहना पड़ता है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिक परेशानी होती है.
धनंजय, गोला रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें