24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा डॉ जगन्नाथ मिश्र का अंतिम संस्कार, पटना पहुंचा पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर

बिहार के लिए किये कई ऐतिहासिक काम, समस्याओं को हर समय उठाते रहे : सीएम पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे संजीव मिश्र, नीतीश मिश्र सहित अन्य परिजन मौजूद […]

बिहार के लिए किये कई ऐतिहासिक काम, समस्याओं को हर समय उठाते रहे : सीएम
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे संजीव मिश्र, नीतीश मिश्र सहित अन्य परिजन मौजूद थे. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सुपौल जिले के बलुआ में संपन्न होगा. डाॅ मिश्र का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शास्त्रीनगर स्थित उनके आवास वीणा कुंज में रखा गया. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
केंद्र में भी मंत्री रहे : इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डॉ जगन्नाथ मिश्र के निधन से हम सब दुखी हैं. वैसे तो यह नियति की बात है कि जो इस धरती पर आया है, उन्हें एक न एक दिन जाना है.
वे तो चले गये, लेकिन उन्होंने बिहार के लिए कई ऐतिहासिक काम किये. इसे भुलाया नहीं जा सकता है. वे तीन बार मुख्यमंत्री रहने के साथ केंद्र में भी मंत्री रहे. अंतिम समय तक बिहार की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहे. जो भी जानकारी उनके पास होती थी, उसके बारे में चर्चा करते थे. सीएम ने कहा कि मेरे मन में उनके प्रति सम्मान का भाव रहा है. वे अस्वस्थ थे, लेकिन जब भी मिलते तो ऐसा लगता था कि आत्मविश्वास अभी पूरे तौर पर है. कल अचानक कुछ ही समय में उनकी तबीयत खराब हुई और यह घटना घटी. उनकी स्मृति को प्रणाम है.
मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार उनको सदैव याद रखेगा. पटना एयरपोर्ट से सीधे उनका पार्थिव शरीर विधानमंडल लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. पार्थिव शरीर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद सहित मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण सहित अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचे दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रामकृपाल यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार झा सहित विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
सुपौल के बलुआ बाजार ले जाया जायेगा पार्थिवशरीर
शास्त्रीनगर स्थित वीणा कुंज आवास पर डॉ मिश्र के छोटे बेटे व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे पार्थिव शरीर पटना से पैतृक निवास सुपौल के बलुआ बाजार ले जाया जायेगा. वहां पर उनका अंतिम संस्कार होगा. आवास पर डॉ िमश्र के दर्शन के लिए चहेतों की भीड़ लगी रही. दर्शन करने के लिए पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल, पूर्व विधायक इजहार अहमद, उपेंद्र नारायण विद्यार्थी सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.
कई अन्य जगहों पर भी दी गयी श्रद्धांजलि
सदाकत आश्रम में भी कांग्रेिसयों ने दी श्रद्धांजलि : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी उनका पार्थिव शरीर ले जाया गया. सदाकत आश्रम में उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनकी याद में जब तक सूरज चांद रहेगा डाॅ जगन्नाथ मिश्र तेरा नाम रहेगा, डाॅ जगन्नाथ मिश्र अमर रहे के नारे लगाये गये. यहां प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह व श्याम सुंदर सिंह धीरज, श्मायले नबी, रामदेव राय, तारीक अनवर, डाॅ शकील अहमद खान आदि नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
संस्कृत शिक्षक कल्याण संस्थान ने दी श्रद्धांजलि : समग्र संस्कृत सह संस्कृत शिक्षक कल्याण संस्थान की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक जताया. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामाधार सिंह वशिष्ठ मुनी चौबे, राम चरित्र सिंह, दांगी मुन्ना ठाकुर, श्याम नारायण प्रसाद, गोविंद सिंह, शंकर राय, वलिराम मिश्र, अमरेंद्र कुमार के साथ अन्य लोद मौजूद थे.
हम के नेताओं ने किया शोक व्यक्त : पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने संवेदना व्यक्त की है. हम के विधान पार्षद डॉ संतोष मांझी, प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी आदि ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ में शोक की लहर : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र के निधन पर बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के कार्यालय में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया.
संस्कृत शिक्षा में शोक की लहर : बिहार संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक शिक्षक संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की. संघ के महासचिव शोभाकांत झा ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर दुख प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें