पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों, महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नियमित नहीं मिलने के कारण समाज कल्याण विभाग ने चार टीम का गठन किया है, जो आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. यह टीम प्रमंडल स्तर पर काम कर हर माह रिपोर्ट तैयार करेगा और इसी रिपोर्ट के आधार पर सेविका-सहायिका पर कार्रवाई होगी. वहीं, सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा, तो उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी.
टीम को दिया गया निर्देश : समाज कल्याण विभाग ने टीम को निर्देश दिया है कि जांच दल हर माह में कम से कम दो- दो जिलों की दस-दस परियोजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में विभिन्न जिलों से शिकायतें मिलती हैं. इससे बिहार सरकार की छवि धूमिल होती है. इन्हीं कारणों से चार टीम का गठन किया गया है.
इन बिंदुओं पर होगी जांच
आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन हो रहा है या नहीं.
सेविका-सहायिका नियम का पालन कर रही हैं या नहीं.
विभिन्न योजनाओं में वित्तीय गबन का मामला, तो नहीं है.
सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चे व महिलाओं को मिल रहा है या नहीं.
पोषण आहार में कोई गड़बड़ी तो नहीं है.