22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली-कोलकाता का सफर अब 12 घंटे में, आज व कल रद्द रहेगी फतुहा इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन

मिशन रफ्तार के तहत बनेगा रूट, चार साल में पूरा करने का रखा लक्ष्य पटना : रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्विट कर बताया है कि देश के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेल मार्ग बनाया जायेगा, जिस पर ट्रेन 160 […]

मिशन रफ्तार के तहत बनेगा रूट, चार साल में पूरा करने का रखा लक्ष्य
पटना : रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्विट कर बताया है कि देश के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा के बीच में नया रेल मार्ग बनाया जायेगा, जिस पर ट्रेन 160 किमी/ घंटा की गति से चलेगी. इस ट्रैक पर दिल्ली से कोलकाता तक का सफर मात्र 12 घंटे में तय होगा. ऐसे में अब बिहार के लोगों की हावड़ा व दिल्ली तक की दूरी बहुत कम हो जायेगी. मिशन रफ्तार के तहत रूट बनाया जायेगा, जिसे चार साल में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.
6685 करोड़ होंगे खर्च : रेलमंत्री के वीडियो ट्विट के मुताबिक 6685 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षित रेल मार्ग बनाया जायेगा. नयी दिल्ली से हावड़ा जंक्शन के बीच की दूरी 1525 किलोमीटर है. फिलहाल ये दूरी तय करने में 17 घंटे का समय लगता है. वहीं, पूमरे के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि इस रेललाइन से पांच राज्य बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल को शामिल किया गया है.
आज व कल रद्द रहेगी फतुहा इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन
पटना : दानापुर मंडल के इस्लामपुर स्टेशन पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इसको देखते हुए फतुहा इस्लामपुर सवारी गाड़ी 63332/63331 का परिचालन 16 व 17 अगस्त को रद्द रहेगा. इसके अलावा कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी 16 से 18 अगस्त तक प्री-एनआइ, 19 अगस्त को एनआइ एवं 20 से 25 अगस्त तक पोस्ट एनआइ कार्य किया जाना है. इस कारण इस्लामपुर से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन को अस्थायी तौर पर रद्द किया जा रहा है. 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक समापन कर चलाया जायेगा.
आंशिक समापन
– 17 अगस्त को हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस फतुहा व इस्लामपुर के बीच रद्द रहेगी – दिनांक 17 एवं 18 अगस्त को इस्लामपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18623 – इस्लामपुर–हटिया एक्सप्रेस इस्लामपुर व फतुहा के बीच रद्द रहेगी – 17 अगस्त नयी दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20802 नयी दिल्ली–इस्लामपुर एक्सप्रेस फतुहा व इस्लामपुर के बीच रद्द रहेगी – 17 व 18 अगस्त को इस्लामपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20801 इस्लामपुर–नयी दिल्ली इस्लामपुर व फतुहा के बीच रद्द रहेगी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel