पटना : हाइकोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की शुक्रवार को आखिरी तारीख थी. विभिन्न पदों के लिए कुल 105 अधिवक्ताओं ने नामांकन भरा है. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, निगरानी सदस्य, अंकेक्षक, वरीय कार्यकारिणी सदस्य समेत कार्यकारिणी समिति के सदस्य व लाइब्रेरी कमेटी के सदस्य का चुनाव होना है. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव के पद महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
Advertisement
एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव मैदान में 11 महिलाएं
पटना : हाइकोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की शुक्रवार को आखिरी तारीख थी. विभिन्न पदों के लिए कुल 105 अधिवक्ताओं ने नामांकन भरा है. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, निगरानी सदस्य, अंकेक्षक, वरीय कार्यकारिणी सदस्य समेत कार्यकारिणी समिति के सदस्य व लाइब्रेरी कमेटी […]
अध्यक्ष के एक पद के लिए छह प्रत्याशी, उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए 23 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए 18 प्रत्याशी, सहायक सचिवों के तीन पदों के लिए 18 प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी, कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के लिए 16 प्रत्याशी, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात, ऑडिटर के लिए तीन, विजिलेंस कमेटी के लिए 3 व लाइब्रेरी कमेटी के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दायर किया है.
इस बार हो रहे चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 11 महिला अधिवक्ता चुनाव लड़ रहीं हैं. महासचिव के एक पद के लिए रंजना पाठक और छाया मिश्रा, उपाध्यक्ष के 3 पदों के लिए गुलनार बेगम, संयुक्त सचिव के लिए सरोज शांडिल्य व पूनम कुमारी, सहायक सचिव के 3 पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवारों में से दो महिला अधिवक्ता रजनी कुमारी व अर्चना मिश्रा, कोषाध्यक्ष के एक पद के खिलाफ चार प्रत्याशियों ने दावेदारी की है
इसमें दो महिला वकील पूनम कुमारी सिंह व शिखा राय, जबकि कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के लिए दो महिला वकील पटका कुमारी व श्वेता सिंह चुनाव मैदान में हैं.
इसकी जानकारी चीफ इलेक्शन कंट्रोलर राम संदेश राय और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सदानंद पासवान ने दी. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख थी. नामांकन पत्र की जांच करने के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement