पटना : पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 13 डीएसपी का तबादला कर दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी का डीएसपी, विशेष कार्यबल डीएसपी राम नरेश पासवान को मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी, हाजीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को महेंद्र कुमरा बसंत्री को नवादा का अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्यबल पुलिस उपाधीक्षक राधव दयाल को हाजीपुर सदर एसडीपीओ, सरैया एसडीपीओ शंकर कुमार झा को अपर अनुमंडल विभाग में पुलिस उपाधीक्षक.
विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा को सरैया एसडीपीओ, महुआ (वैशाली) एसडीपीओ मुद्रिका प्रसाद को विशेष शाखा पुलिस उपाधीक्षक, पूर्णिया मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक को महुआ एसडीपीओ, हिलसा (नालंदा) एसडीपीओ मुत्ताफिक अहमद को पूर्णिया मुख्यालय का पुलिस उपाध्यक्ष, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक इम्तियाज अहमद को हिलसा (नालंदा) एसडीपीओ.
नवादा अपर पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर को आर्थिक अपराध इकाई का अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा पुलिस उपाधीक्षक काशीनाथ मांझी को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पुलिस उपाधीक्षक और राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के पुलिस उपाधीक्षक बिरेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक कोषांग में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.