पटना : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से 67 साल की आयु में निधन हो जाने से पक्ष और विपक्ष के नेता स्तब्ध हैं. भारत की सबसे मशहूर विदेश मंत्री ख्याति अर्जित कर चुकीं सुषमा के निधन पर बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं. नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. …पढ़ें किसने क्या कहा?
बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने शोक संदेश में कहा कि भारत ने एक महान विदूषी, राष्ट्रभक्त, अत्यंत लोकप्रिय और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण राजनेत्री को खो दिया है. उनके प्रशंसक सभी दलों में थे. वह करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत रहीं. उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को चिरशांति और उनके परिजनों तथा प्रशंसकों को हौसला देने की ईश्वर से प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी एवं कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी. देश हित एवं लोक-कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा. अचानक उनके निधन की खबर मिलने से पूरा देश शोकाकूल है और व्यक्तिगत तौर पर हम काफी मर्माहत हैं. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी कमी हमेशा खलेगी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करें.’
सुषमा स्वराज के निधन पर बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी ने कहा है कि ‘उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं. उनका प्रेम और प्यार हमेशा, जब तक सांस मेरी चलेगी, मैं हमेशा उनसे जुड़ी रहूंगी. वे ये धरती छोड़ कर गयीं हैं, लेकिन कहीं-न-कहीं अच्छी जगह पर ही रहेंगी. उनका जो स्वरूप था, दूसरों का कल्याण करने का, सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धा थी, प्रेम था.’ उन्होंने कहा है कि ‘उनमें (सुषमा) एक आत्मविश्वास था. वे जो भी काम करती थीं, हिम्मत से करती थीं. हम लोगों को शिक्षा देती रहती थीं.’
#WATCH Bharatiya Janata Party (BJP) MP Rama Devi gets emotional while speaking about former External Affairs Minister, #SushmaSwaraj, says, "As long as I'm breathing, I will stay connected with her. She has left this world but will live in a better place." pic.twitter.com/PvQ9jYN696
— ANI (@ANI) August 7, 2019
I can’t believe Sushmaji is dead?I have heard her speech when she was hardly 22 in Muz along with George in 1977-80.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 6, 2019
Deeply saddened at the passing away of Smt #SushmaSwaraj ji. An effective orator, parliamentarian & leader, she will forever be missed. My deepest condolences and prayers.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 7, 2019
देश की लोकप्रिय, संवेदनशील, ओजस्वी वक़्ता, ऊर्जावान एवं विद्वान नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध और दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) August 6, 2019
ट्विटर पर मदत करने वाली मंत्री ,जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के दिल में प्रवेश किया था।
विनम्र और प्रखर वक्ता ।देश सुषमा जी हमेशा याद रखेगा ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति #SushmaSwaraj— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) August 6, 2019
भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूँ। दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों व समर्थकों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति 🙏#RIPSushmaJi
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मर्माहत हूँ।
उन्होंने अपने सक्षम नेतृत्व व सूझ-बूझ से भारतीय राजनीति को नया आयाम दिया।
सादगी की प्रतीक सुषमा जी अपनी दूरदर्शी नीति व विकासवादी कदमों से देशवासियों के हृदय में समाहित है।
विनम्र श्रद्धांजलि।
#SushmaSwaraj pic.twitter.com/rzq7z02jYd— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) August 6, 2019
यह तो झकझोर देने वाली खबर है..ये ख़बर तो सदमा दे गया ।
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे। https://t.co/HrmicaEzrh— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 6, 2019
कोटि कोटि नमन !! विनम्र श्रद्धांजलि #SushmaSwaraj pic.twitter.com/tiVDSVX3kI
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) August 6, 2019
भारत की पूर्व विदेश मंत्री और देश की सबसे सशक्त महिला नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ, भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है | ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं उनके शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।#Sushmaswaraj #BJP pic.twitter.com/5ZxdqBtnnl
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) August 6, 2019
आदरणीय #सुषमा_स्वराज जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और मर्माहत हूँ। उनका जाना देश की राजनीति में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति।।#sushmaswarajRIP #sushmaswaraj pic.twitter.com/Q5d1WkmJNK
— Dr. Prem Kumar (@DrPremKrBihar) August 6, 2019
#SushmaSwaraj Saddened on d untimely death of Smt. Sushma Swaraj. My association with her goes back to year 1974 when I came as MP for d first time. In her death, I lost my family friend & d nation has lost a great leader & d distinguished Parliamentarian. Heartfelt condolences.
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) August 6, 2019
अचानक आई खबर से स्तब्ध हूँ,विलक्षण प्रतिभा की धनी कुशल संगठनकर्ता ओजस्वी वक्ता लोकप्रिय जन नायिका, भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/IlVrEfmDOs
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) August 6, 2019
मैं स्तब्ध हूँ की @SushmaSwaraj दीदी नहीं रही । अपनी माँ को मैं दीदी बुलाता था 2014 में माँ गयी और आज ये !! ग़लत हुआ हैं बहुत ग़लत । आप देश की प्रेरणा थी लेकिन चलो आप को बिना कुछ बताए हुए जाना था । कल आपको सुना था मैंने ऐसे नहीं होता हैं दीदी shall miss you always
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 6, 2019
दुःखद एवं पीड़ादायक!!!!
पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। उनका निधन भाजपा व देश की राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।
ॐ शांतिः 🙏— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती @SushmaSwaraj जी के आकस्मिक निधन से मर्माहत हूं। भारतीय राजनीति के लिए यह क्षति अपूरणीय है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों तथा समर्थकों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।।🙏 pic.twitter.com/ftbHBYARjj— Gopal Jee Thakur (@gopaljeebjp) August 6, 2019
आदरणीय सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं।देश ने आज एक सादगीपसंद,कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार व आदर्शवादी,दृढ़निश्चयी नेत्री खो दिया.
उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दें.!#SushmaSwaraj pic.twitter.com/Ml9rcItd2f— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) August 7, 2019
पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। उनका निधन देश की राजनीति में पैदा हुए उस शून्य की तरह है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। महान वक्ता, कुशल प्रशासक व लोकप्रिय जननेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/Rvn3Rti9gG
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) August 6, 2019
भारत की पूर्व विदेश मंत्री और देश की सबसे सशक्त महिला नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ, भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है एवं उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है | ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । #sushma pic.twitter.com/fvO7Czd7E6
— Nitin Nabin (@NitinNabin) August 6, 2019
सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन अत्याधिक दुखद है।वह बहुत ही संवेदनशील थीं। मेरा उन से पहला परिचय तब हुआ था जब वह केन्द्र मे स्वास्थ मंत्री थीं और मैं बिहार मे चिकित्सा शिक्षा और प० क० मंत्री। पटना एम्स की स्थापना पर हम ने मिलकर प्रयास शुरू किया था।भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। pic.twitter.com/VbHwuldzY1
— Dr Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) August 7, 2019
बहुत ही दुःखद घटना भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी हम लोगो बीच नही रही आज उनका निधन हो गया । विनम्र श्रद्धांजलि
शत शत नमन pic.twitter.com/xMx75gV8nz— Rajiv Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) August 7, 2019
Orator par excellence, grassroots leader, outstanding parliamentarian and a great human being. Sushma ji was respected across party lines and adored by @BJP4India Karyakartas across the nation.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) August 7, 2019
https://twitter.com/iJagdaNandSingh/status/1158810403008159744?ref_src=twsrc%5Etfw
Today I come back from Parliament, saw her last Tweet complimenting the Prime Minister for his great initiative on Article 370 and thereafter came the news about her demise.
A great loss for the Party and for the country.
My respectful Pranaam to her.
Om Shanti!— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। सुषमा जी का असामयिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें और आपके परिवार को यह दुःख सहने का संबल दें। #sushma_swaraj pic.twitter.com/tfmqPAki7P
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 6, 2019
कुछ दिन पूर्व आदरणीय @SushmaSwaraj जी से उनके आवास पर मुलाक़ात हुई थी।आज उनकी निधन ख़बर मिलते ही उस दिन की सभी बातें ध्यान आ रही है।बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी व मुखर वक़्ता व लाखों के लिए प्रेरणदायक अब हमारे बीच नहीं हैं।ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा शान्ति प्रदान करे। https://t.co/8OD5sZ4c89 pic.twitter.com/6E6pyjMKjR
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 6, 2019
#RIPSushmaSwaraj
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर ने स्तब्ध कर दिया, वे एक योग्य नेता थीं, उनका निधन देश के सार्वजनिक जीवन की बड़ी क्षति है।नमन करता हूँ…— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) August 6, 2019
#सुषमास्वराज प्रखर वक़्ता , साहसी नेता , नेक एवम् संवेदनशील व्यक्तित्व की धनी, आज हमारे बीच नहीं रही।ये देश हमेशा उन्हें याद रखेगा।
— Ranjeet Ranjan (@Ranjeet4India) August 6, 2019
भावभीनी श्रद्धांजलि!
आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार समस्त राष्ट्र को स्मरण रहेगा। दलगत राजनीति से परे आपसे मिले स्नेह के लिए सदैव आभारी रहूँगी।
कोटिशः नमन। 🙏🏻 https://t.co/tm9w9Ghxko pic.twitter.com/3JutePIvPs
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) August 6, 2019
अलविदा #सुषमाजी ..भारतीय राजनीति और लोकजीवन ने एक बेहतरीन एवं संवेदनशील स्वर खो दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं दिखती। #SushmaSawraj …#RIP Madam
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) August 7, 2019
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय #सुषमा_स्वराज जी को शत- शत नमन और विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि। आपका यह आखिरी ट्वीट मातृभूमि भारत के प्रति अगाध प्रेम, समर्पण व निष्ठा को दर्शाता है। आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। @BJP4India @BJP4Bihar https://t.co/Vav4dHowNy
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 7, 2019
प्रखर वक्ता,लोकप्रिय एवं हरदिल अजीज पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों,शुभेच्छुओं को दुःख को सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/pGeZucW0vl
— Shailesh Kumar Urf Bulo Mandal (@KumarBulo) August 7, 2019
भाजपा की वरिष्ठ नेता, पूर्व विदेश मंत्री व ओजस्वी वक्ता सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद व मन को पीड़ा पहुंचाने वाला है। सात बार की सांसद, केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के रूप में आपके कार्यों तथा राजनीति में आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/edqoV3o1oO
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) August 6, 2019
सादर श्रद्धांजलि ***********
एक यैसी नेत्री जिससे वैचारिक मतभिन्नता के बावजूद सभी दलों के लोग उन्हें काफी सम्मान देते थे , जिन्होंने अपने कामों और व्यवहार से लोकप्रियता का एक कीर्तिमान स्थापित किया, उनके आकस्मिक निधन से राजद परिवार काफी मर्माहत है । सादर श्रद्धांजलि ******* pic.twitter.com/IGehhCLRuX— Chitranjan Gagan (@ChitranjanGaga1) August 6, 2019
कुशल भारतीय महिला राजनीतिज्ञ,प्रखर वक्ता एवं पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं परिवार को मजबूती प्रदान करें। pic.twitter.com/8NQEYscNj9
— Mohd Ali Ashraf Fatmi (@Fatmialiashraf) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) August 6, 2019
सुषमा स्वराज जी का निधन देश की राजनीति के सौम्य, मुखर और जनतांत्रिक मूल्यों की राजनीति के एक युग का अंत है। मैं उनके देहांत की खबर सुनकर काफी दुःखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके अपनों को इस पीड़ा से उबरने की शक्ति दें। नमन सुषमा दीदी! अलविदा! #sushmaswaraj @SushmaSwaraj pic.twitter.com/p2oacE7Dfk
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 6, 2019
ओजस्वी वक्ता लोकप्रिय जन नायिका, भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री #सुषमा_स्वराज जी के आकस्मिक निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों, समर्थकों को ये दुःख सहने का संबल प्रदान करें🙏
ॐ शांति#RIPSushmaJi— Madhaw Anand (@MAnandOfficial) August 6, 2019
One of the finest orators in the country senior BJP leader and former foreign minister #SushmaSwaraj passed away a while ago..!!
Really big loss for Indian politics.
Mam you will be missed.
RIP pic.twitter.com/Qs6cPI3Q1Q— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, आदरणीया @SushmaSwaraj जी का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है !! शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं !!
विनम्र श्रद्धांजलि !! 🙏@RJDforIndia— Alok Kumar Mehta (@AlokMehtaMP) August 6, 2019
दुःखद!
वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री @SushmaSwaraj जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ।
अपनी सादगी, कुशल नेतृत्व एवं कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें।#SushmaSwaraj #rip pic.twitter.com/9za96uhpB8— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी की निधन का खबर सुनकर आहत हूँ।
मुखर व्यक्तित्व,प्रखर वक्ता एवं कुशल प्रशासक के लिए देश हमेशा उन्हें याद करेगी।
ईश्वर से प्राथर्ना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों,शुभचिंतकों को दुख सहन करने की आत्म शक्ति प्रदान करे।#SushmaSwaraj pic.twitter.com/XgJrCjTlUQ
— Arun Kumar Yadav (@Arunrjd) August 7, 2019