28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजप्रताप को बताना होगा गांजा और घाघरा चोली से क्या है उनका नाता, मामले की सुनवाई कल

ऐश्वर्या ने सुरक्षा की भी लगायी है गुहार पटना : तेजप्रताप व ऐश्वर्या के हाइप्रोफाइल तलाक के मामले में न्यायालय में आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी. दोनों पक्षों ने अपने-अपने तथ्यों को न्यायालय को सौंप दिया है और इन तथ्यों पर ही बहस होनी है. हालांकि इस बहस के दौरान तेजप्रताप व ऐश्चर्या के […]

ऐश्वर्या ने सुरक्षा की भी लगायी है गुहार
पटना : तेजप्रताप व ऐश्वर्या के हाइप्रोफाइल तलाक के मामले में न्यायालय में आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी. दोनों पक्षों ने अपने-अपने तथ्यों को न्यायालय को सौंप दिया है और इन तथ्यों पर ही बहस होनी है.
हालांकि इस बहस के दौरान तेजप्रताप व ऐश्चर्या के उपस्थित रहना आवश्यक नहीं है. दोनों के अधिवक्ता अपने-अपने पार्टी के मुवक्किल का पक्ष रखेंगे. तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी न्यायालय में दी थी. अपनी अर्जी में तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से अलग होने का कारण आपस में तालमेल न होने की जानकारी दी थी.
इसके साथ तेजप्रताप ने यह भी कहा था कि ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय को छपरा लोकसभा सीट से टिकट के लिए दबाव बना रही थी. इतना ही नहीं तेजप्रताप ने ऐश्वर्या पर तलाक के लिए उकसाने के लिए भी आरोप लगाया था.
तेजप्रताप की अर्जी दिये जाने के बाद दोनों के बीच सुलह के लिए कई तरह से प्रयास हुए. लेकिन तेज प्रताप तलाक के लिए अड़े रहे. इसी बीच ऐश्वर्या ने भी तेज प्रताप के लगाये गये आरोपों के बाबत न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा. जिसमें ऐश्वर्या ने तेजप्रताप के विषय में बताया कि वे गांजा पीते हैं और नशा में कभी राधा तो कभी शिव तो कभी कृष्ण बन जाते हैं.
वे अपने आप को इनका अवतार मानते हैं. इसके अलावा भी ऐश्वर्या ने तेजप्रताप के व्यवहार व अन्य बातों की जानकारी दी है. इसके साथ ही ऐश्वर्या ने तेज प्रताप की मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी आरोप लगाया है कि वे उन्हें ससुराल में नहीं रहने देना चाहती हैं. ऐश्वर्या ने जान की सुरक्षा की भी गुहार न्यायालय से लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें