Advertisement
पटना सिटी : तेज रफ्तार ट्रक से कुचल बाइक चालक की मौत
पटना में रह करता था पढ़ाई पटना सिटी : अगमकुआं जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर बाइक चालक युवक की मौत हो गयी. यातायात थाना पुलिस ने शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस संबंध […]
पटना में रह करता था पढ़ाई
पटना सिटी : अगमकुआं जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर बाइक चालक युवक की मौत हो गयी. यातायात थाना पुलिस ने शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यातायात थानाध्यक्ष आरके सिंह व दारोगा जीतेंद्र कुमार ने बताया कि अरवल जिला के सचई गांव निवासी अनोज कुमार का 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार मुसल्लहपुर के पास रह कर पढ़ाई करता था. पुलिस व परिजनों ने बताया कि शुभम रविवार की रात हाजीपुर से पटना बाइक से लौट रहा था. इसी दरम्यान वह हादसे का शिकार हो गया. सड़क पर जख्मी शुभम को यातायात पुलिस व स्थानीय लोग निजी उपचार केंद्र में लेकर पहुंचे.
सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट गंभीर होने की वजह से जख्मी शुभम की स्थिति नाजुक थी. उपचार आरंभ करने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यातायात पुलिस ने बताया कि पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद एक ट्रक को तेजी से भागते हुए देखा गया.ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि ट्रक से ही हादसा हुआ होगा. पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement