Advertisement
फतुहा : जमीन के विवाद में फायरिंग, दो बच्चियां जख्मी
फतुहा : सोमवार को थाना क्षेत्र के जगु बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हो रही गोलीबारी में दो बच्चियां गोली लगने से जख्मी हो गयीं. परिजन दोनों बच्चियों को पीएचसी ले गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पीएचसी पहुंचकर मामले की छानबीन की. जख्मी बच्चियों की पहचान गांव के […]
फतुहा : सोमवार को थाना क्षेत्र के जगु बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हो रही गोलीबारी में दो बच्चियां गोली लगने से जख्मी हो गयीं.
परिजन दोनों बच्चियों को पीएचसी ले गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पीएचसी पहुंचकर मामले की छानबीन की. जख्मी बच्चियों की पहचान गांव के ही संजय यादव की छह वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी व नालंदा जिले के ग्वार बिगहा गांव के नागेंद्र प्रसाद की नौ वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई . जख्मी बच्ची पूजा कुमारी अपनी बहन की ससुराल कुंदन कुमार के यहां आयी हुई थी
बताया जाता है कि जगु बिगहा गांव में दोपहर बाद स्वर्गीय नंदु सिंह के पुत्रों व मनी सिंह के लोगों के बीच जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की जा रही थी तभी दूर खड़ी खेत में दोनों बच्चियों के पैर में गोली लग गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार पुलिस की एक टीम को जगु बिगहा भेजा गया, लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये थे. हालांकि अभी इस संदर्भ में किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement