23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉब लिंचिंग मामला : बच्चाचोर के शक में फिर पांच लोगों को पीटा, 20 नामजद व 50 अज्ञात पर एफआइआर

पुलिस की सख्ती और एफआइआर करने के बाद भी नहीं रुक रहीं घटनाएं मसौढ़ी : बीते 24 घंटे के भीतर धनरूआ थाना क्षेत्र में बच्चाचोर होने के आरोप में टेंपोचालक समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं घटी. इनमें से गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय टेंपो चालक को प्राथमिक उपचार के […]

पुलिस की सख्ती और एफआइआर करने के बाद भी नहीं रुक रहीं घटनाएं
मसौढ़ी : बीते 24 घंटे के भीतर धनरूआ थाना क्षेत्र में बच्चाचोर होने के आरोप में टेंपोचालक समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं घटी. इनमें से गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय टेंपो चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने पीएमसीएच भेज दिया. इधर फिलहाल पुलिस इन दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है. सोमवार की दोपहर पटना के पत्रकार नगर से टेंपोचालक यात्रियों को लेकर धनरूआ के चकजोहरा के लिए चला.
टेंपोचालक सह पटना के मुसल्लहपुरहाट निवासी रामाशंकर यादव अपने एक सहपाठी के साथ चकजोहरा में यात्रियों को उतार कर पटना वापस चल दिया. इसी दौरान टेंपो चालक धनरूआ के मई गांव के पास रास्ता भटक गया और ग्रामीणों से रास्ता पूछने लगा, लेकिन ग्रामीण रास्ता बताने के बदले उसके व उसके सहपाठी के साथ गाली-गलौज करने लगे और बच्चाचोर होने का आरोप लगा हल्ला करने लगे. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने टेंपो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इधर बीते रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के शाहपुर निवासी साधु शरण मंदबुद्धि का होने के कारण रास्ता भटक कर पटना से गया जाने वाली एक सवारी ट्रेन में सवार हो गया और किसी कारणवश नीमा हाॅल्ट पर उतर गया. इसी बीच ट्रेन खुल गयी और वह फिर पैदल ही सड़क मार्ग से नदवां की ओर चल दिया. कठपुलवा के पास दर्जनों ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने लगे. ग्रामीणों ने बच्चाचोर होने के आरोप में जमकर उसकी पिटाई की. उधर से गुजर रहे एक सर्किल इंस्पेक्टर की नजर उस पर पड़.
जब उन्होंने ग्रामीणों के कब्जे से उसे मुक्त कराने का प्रयास किया तो ग्रामीण उनसे भिड़ गये. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना धनरूआ थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाना ले आयी. इधर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपितों की पहचान कर 20 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अधेड़ को बच्चाचोर समझ ग्रामीणों ने पीटा
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के एनएच-83 स्थित सूर्यमंदिर के पास बीते रविवार की देर शाम एक अधेड़ को ग्रामीणों ने उस वक्त जमकर पिटाई कर दी जब वह पुनपुन स्टेशन से किसी ट्रेन से उतर थाना के नीमावैसा अपने साढ़ू के घर जा रहा था. इधर उक्त रास्ते से गुजर रहे दर्जनों राहगीरों ने उक्त अधेड़ को ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझा कर उनके चंगुल से निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस जख्मी अधेड़ को पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया. थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि बीते देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके चंगुल से निकाल थाना लाकर इलाज कराने के बाद जख्मी अधेड़ द्वारा बताये गये पते जहानाबाद के बंधुगंज स्थित सबरकन गांव में परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. सोमवार की देर शाम उक्त जख्मी अधेड़ सह रामबिंद शर्मा के पुत्र अभय शर्मा (50) को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
फुलवारीशरीफ पुलिस ने भीड़ के चंगुल से बचाया
फुलवारीशरीफ : बच्चा चोर के नाम पर लोगों की पिटाई का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नोहसा में सोमवार को एक बच्चे ने एक युवक के देख शोर मचा दिया कि यह अभी मेरे छोटे भाई को जबरन ले जा रहा था.
फिर क्या था ,चोर-चोर का हल्ला सुनकर लोग मौके पर जुट गए और उस युवक को पीटने लगे . देखते -देखते दर्जनों की भीड़ ने बच्चा चोर के नाहक अफवाह में उसे पीटने लगी. इसी बीच किसी ने थाने को खबर कर दी. मौके पर दल- बल के साथ पहुंचे थानेदार रफिकुर्ररहमान ने उसे भीड़ के चंगुल से अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए एम्स भेजा. पूछताछ में पता चला कि जिस युवक को लोग बच्चा चोर कहकर पीट रहे थे, वह चोरी के मामले में जेल जा चुका सादाब है.
मॉब लिंचिंग के दो मामलों में 25 पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
परसा बाजार में गत दिन मॉब लिंचिंग के दो मामलों में पुलिस ने 25 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इन दोनों मामलों में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. रहीमपुर में 15 और सकैरचा मामले में 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
दो अगस्त को रहीमपुर गुमटी के निकट बच्चा चोरी के आरोप में भीख मांगने वाला रामवरण केवट को पीट- पीट कर अधमरा कर दिया था. वहीं, तीन अगस्त को सकरैचा गांव में विक्षिप्त महिला को पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई कर दी गयी थी. पुलिस ने किसी तरह दोनों काे भीड़ से मुक्त कराया था. इस रहीमपुर मामले में कमलेश और सकरैचा के मामले में श्याम बाबू मांझी को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel