मोकामा : छह साल की बच्ची से अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया. यह घटना मोकामा थाने के कन्हायपुर में घटी. पुलिस ने आरोपित को बाढ़ में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दरअसल यह घटना तीन दिन पहले हुई थी. पीड़ित बच्ची के माता–पिता घर से बाहर गये थे. घर लौटने पर घटना की सूचना मिली.
तब उन्होंने थाने पहुंच कर नामजद एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने अविलंब कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि अधेड़ के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोमवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्ची के माता–पिता घर के किसी सदस्य का इलाज कराने के लिए पटना गये थे.
इधर, घर में बच्ची एक वृद्ध महिला के साथ थी. यह देखकर पड़ोस में रहनेवाला अधेड़ दिनेश राम (55) घर में घुस गया. वह सो रही बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा. बच्ची की नींद टूटने पर चीखने लगी. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे.
पकड़े जाने के भय से आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन लोगों ने आरोपित को पहचान लिया. दो दिन बाद पीड़िता के माता–पिता वापस लौटे. ग्रामीणों ने एकजुट होकर पीड़िता के परिजनों को एफआइआर दर्ज कराने को कहा. वहीं, आरोपित के बाढ़ में रिश्तेदार के यहां छिपे होने की सूचना भी पुलिस को दी गयी.
पुलिस की तत्परता से आरोपित हत्थे चढ़ गया. इस घटना के बाद पीड़ित बच्ची काफी सहमी हुई है. ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.
बाढ़ : सुलेशन गैंग ने की किशोरी से छेड़खानी, दो पक्षों में पथराव
बाढ़ : बाढ़ के थाना चौक के पास सुलेशन सूंघ कर नशा करने वाले गिरोह द्वारा किशोरी के साथ छेड़खानी की गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा मचा रहा.
बाद में पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को खदेड़ा. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. वारदात रविवार की रात की है. सुलेशन का नशा कर कुछ मनचलों ने सलेमपुर मोहल्ले के पास छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. इस पर मोहल्ले वालों ने विरोध कर इस गिरोह को भगाने की कोशिश की. थोड़ी देर में दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. थाना के सामने होने वाली इस घटना की खबर पुलिस को मिली. तब मामले को शांत कराया गया.
फतुहा : लापता युवती का शव पुनपुन नदी से बरामद
फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक में पुनपुन नदी से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. नदी थानाध्यक्ष सक्रेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि युवती की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारु निवासी अवधेश कुमार की पुत्री स्वाति कुमारी (18) के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी का मामला फतुहा थाना में दर्ज कराया गया था. युवती रविवार को ही घर से भाग गयी थी . सोमवार को सुबह पुनपुन नदी से उसका शव बरामद किया गया.परिजनों की मानें तो वह पारिवारिक दबाव मेें आकर पुनपुन पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है.