36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रखंडों में मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

पटना : टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अमित विक्रम ने बताया कि शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नियमित शिक्षकों […]

पटना : टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अमित विक्रम ने बताया कि शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को वेतनमान, सेवा शर्त, ऐच्छिक स्थानांतरण एवं वेतन संरक्षण की सुविधा दी जाये.
उल्लेखनीय है कि सभी शिक्षकों ने पांच सितंबर को गांधी मैदान में आयोजित महाधरना को भी सफल बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की. शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के दिन गांधी मैदान में रैली करने की बात भी कही. टीइटी के प्रदेश महासचिव ने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में 17 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे.
बिहटा : लंबित मांगों को पूरा नहीं होने पर शनिवार को नियोजित शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया.
इस दौरान एक मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वर द्विवेदी एवं संचालन अमित कुमार ने किया. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के महासचिव व समन्वय समिति के सदस्य आनंद मिश्रा कहा कि हमारी मांग को यथाशीघ्र पूरी की जाये.
इसमें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला मंत्री जय कांत धीरज, जिला प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, राकेश पासवान, विनय कुमार, मिथलेश पासवान सहित शिक्षक शामिल हुए. बिक्रम. शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि एक विद्यालय में एक ही काम के लिए दो तरह का वेतन व सेवा शर्त संविधान की समता के अधिकार के खिलाफ है.
धरना में राजा जी, अजय कुमार, अजय बाबू, सनातन शर्मा, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
मसौढ़ी. मांगों को लेकर शनिवार को धनरूआ व मसौढ़ी एवं पुनपुन प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया. स्मार पत्र संबंधित बीडीओ को सौंपा.
धनरूआ में अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार हिमांशु ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार, सुशीला कुमारी मौजूद थे. इसके पूर्व उन्होंने बीआरसी, धनरूआ से एक जुलूस निकाला और वे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इधर मसौढ़ी व पुनपुन के भी नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया.
जहां मुख्य रूप से कौशल किशोर सिंह, राम शेखर, ब्रजकिशोर प्रसाद, मिथलेश कुमार के अलावा पुनपुन में राम कुमार विद्यार्थी, समेत अन्य लोग मौजूद थे. पालीगंज. इकाई पालीगंज संघ अध्यक्ष जुदागी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों शिक्षकों ने सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने के बाद बीडीओ चिरंजीव पांडे को ज्ञापन सौंपा.
दानापुर : सात सूची मांगों को लेकर शिक्षकों ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. शिक्षकों के प्रतिनिधि ने बीडीओ देवेंद्र कुमार को सात सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा. समिति के शिक्षक कमल रंजन , विजय साह, वंदना कुमारी, रणधीर आदि शिक्षकों ने बताया कि नियोजित नये शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान दिया जाए. पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी नियोजित शिक्षकों को दिया जाए.
वेतन निर्धारण की विसंगति को दूर किया जाए . सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा व सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ दिया जाए समेत आदि मांगों शामिल है. उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.
ये हैं मुख्य मांगें
समान कार्य के बदले समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, नव प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन का निर्धारण करना, अनुकंपा का लाभ देना, नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा सामान्य निधि योजना का लाभ देना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें