Advertisement
मॉब लिंचिंग : भीड़ की बर्बरता का शिकार बने सात लोग बच्चा चोर की अफवाह में जमकर पिटायी
पुलिस को भी भीड़ के गुस्से का करना पड़ा सामना दीघा थाना इलाका दीघा में बच्चा चोरी के आरोप में दो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पटना : दीघा थाना इलाके के गांधी नगर गली में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का शिकार दो पंजाबी विक्की सिंह व प्रिंस सिंह हो गये. भीड़ ने दोनों […]
पुलिस को भी भीड़ के गुस्से का करना पड़ा सामना
दीघा थाना इलाका
दीघा में बच्चा चोरी के आरोप में दो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना : दीघा थाना इलाके के गांधी नगर गली में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का शिकार दो पंजाबी विक्की सिंह व प्रिंस सिंह हो गये. भीड़ ने दोनों को अर्धनग्न कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हालांकि उनके साथ रहे विक्की के भाई सूबा सिंह किसी तरह वहां से बच निकलने में सफल रहे.
विक्की व प्रिंस को भीड़ पीट-पीट कर मार ही डालती, लेकिन गश्ती कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिल गयी. इसके बाद भीड़ से उन दोनों को किसी तरह छुड़ाया और वहां से लेकर निकले. भीड़ पुलिस गाड़ी के पीछे भी दौड़ रही थी. छुड़ाने के दौरान भीड़ के विरोध का पुलिस को सामना करना पड़ा और धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने आंशिक बल का भी प्रयोग किया. भीड़ से धक्का-मुक्की में पुलिस पदाधिकारी टेकनारायण उपाध्याय को भी चोटें आयी.
चार लोग गिरफ्तार : पुलिस ने दोनों पंजाबी विक्की सिंह व प्रिंस सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर थी.
पीएमसीएच में दोनों से सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने खुद पूछताछ की. विनय तिवारी ने बताया कि दोनों पंजाबी हैं और पेशे से व्यवसायी हैं. ये लोग धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए पटना आये थे और बच्चा चोर की अफवाह उड़ा कर दोनों के साथ मारपीट की गयी है. इस घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली के रहने वाले हैं दोनों, आये थे धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए: विक्की सिंह व प्रिंस मूल रूप से पंजाब के करनाल के निवासी हैं. लेकिन दिल्ली के विकासपुरी चंद्रविहार कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर रहते हैं.
दिल्ली में ही इनका चूड़ी का व्यवसाय है. गुरुनानक जयंती को लेकर धार्मिक प्रचार-प्रसार करने के लिए दोनों अपने जत्थे के साथ कुछ दिनों पहले पटना आये थे. वे लोग दानापुर के हांडी साहब गुरुद्वारा में रुक कर प्रचार-प्रसार का काम कर रहे थे. इसी काम को लेकर वे शनिवार को दोपहर करीब एक बजे दीघा के गांधी नगर गली में पहुंचे. गुरुनानक जयंती को लेकर प्रचार-प्रसार के साथ ही सहयोग राशि भी ले रहे थे. इसी बीच मुहल्ले के लोगों में से किसी ने बच्चा चोर की अफवाह उड़ा दी.
एक भी मामला सही नहीं निकला
पटना जिला में अभी तक इस तरह की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है. लेकिन किसी मामले में बच्चा चोर होने की केवल अफवाह निकली. एक भी मामला सही नहीं निकला.
महिला की पिटाई
संपतचक के गोपालपुर थाना के बैरिया में भी हिंसक हुई भीड़ साठ साल की विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर घेरा और पिटाई करने लगी. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची गोपालपुर थाने की पुलिस ने महिला को आक्रोशित भीड़ से बचाया और थाना लाया. थानेदार अालोक कुमार ने बताया कि महिला की सुरक्षा हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दीघा हाट में बच्चा चोर की अफवाह उड़ा कर की पिटाई, सिटी एसपी ने बचायी जान
पटना : दीघा में दो पंजाबियों को बच्चा चोर होने की अफवाह उड़ा कर मारपीट की घटना के तुरंत बाद ही दीघा में एक और मामला सामने आया. दीघा हाट में दर्जनों लोग मिल कर अमित नाम के व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे. अमित को भी लोगों ने बच्चा चोर बना दिया था और बिना पुष्टि किये उसे पीट दिया.
लेकिन इसी बीच गांधी नगर गली में हुई घटना को शांत कराते हुए सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी दल-बल के साथ वापस लौट रहे थे. मारपीट की घटना को देख कर तुरंत ही रुक गये और तुरंत ही एक्शन लेते हुए भीड़ से अमित को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में यह भी संभावना जतायी जा रही है कि किसी ने दुश्मनी साधने के लिए बच्चा चोर का अफवाह उड़ा कर मारपीट की.
पुनपुन में बच्चा चोर समझ अधेड़ की पिटाई
मसौढ़ी : शनिवार की देर शाम पुनपुन थाना के पोठही बाजार में एक अधेड़ को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर जम कर पीट डाला. उसकी बाल व दाढ़ी बढ़ी हुई थी. उसे ग्रामीणों ने पोठही स्टेशन के पास पकड़ लिया और बच्चा चोर समझ कर पिटाई करने लगे .उक्त अधेड़ गूंगा रहने की वजह से अपने बचाव में कुछ बोल भी नहीं पा रहा था .
इधर, एक ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना पुनपुन पुलिस को दी गयी .गनीमत थी कि पुलिस पास स्थित एक होटल में छापेमारी के बाद जांच- पड़ताल में जुटी थी . सूचना पाकर तुरंत दस मिनट के अंदर मौके पर पुलिस पहुंच गयी , जिससे उक्त अधेड़ की जान बच गयी . इधर, पुलिस के पहुंचते सभी ग्रामीण इधर उधर भाग खड़े हुए .पुलिस अपनी गाड़ी से जख्मी अधेड़ को पुनपुन अस्पताल पहुंचा दिया. जहां उसकी इलाज चल रही थी .
इसाेपुर
युवक बना शिकार
उधर, शनिवार को ही सुबह राय चौक इसाेपुर में एक युवक को लोगों ने बच्चा चोर -बच्चा चोर का शोर मचाकर जमकर पीट कर लहूलूहान कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर भगा दिया.
फुलवारीशरीफ
फुलवारीशरीफ : अर्ध विक्षिप्त महिला को पेड़ से बांधकर पीटा
फुलवारीशरीफ : पटना के कई इलाके में लगातार बच्चा चोरी के आरोप में लोगों की हिंसक भीड़ द्वारा पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना इलाके में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी भीड़ ने अमानवीय तरीके से बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई कर दी. सकरैचा में चालीस वर्षीया अर्ध विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर पेड़ से बांधकर घंटों पिटाई की. मालूम हो कि परसा बाजार में शुक्रवार को भी एक विक्षिप्त युवक की लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई की थी.
हैरान करने वाली बात है कि पिटाई करने में सबसे आगे महिलाएं ही थीं, जो अर्ध विक्षिप्त महिला का बाल पकड़कर लात- घूंसों से ही नहीं कंटीली छड़ी से जमकर अमानवीय तरीके पिटाई करने में जुटी थीं. वहीं युवकों की टोली पेड़ से बंधी महिला को डंडे व थप्पड़ों से पिटाई करते हुए बार-बार पूछ रही थी कि बताओ और कितने बच्चा चोर तुम्हारे साथी किधर हैं.
गालियां देती भीड़ महिला को पिटती रही, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस दल -बल के साथ पहुंची और जख्मी महिला को हिंसक भीड़ के चंगुल से छुड़ाया .थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि अर्ध विक्षिप्त महिला को ग्रामीण बच्चा चोर समझकर पिटाई कर रहे थे, जिसे पुलिस ने बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस लोगों से अपील करेगी कि ऐसे लोगों की पिटाई न करें, बल्कि पुलिस को खबर करें .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement