27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टिकट चेकिंग की सुस्त रफ्तार पर लगी फटकार

सीनियर डीसीएम का निर्देश, 15 अगस्त तक सुधारें कार्यप्रणाली, अन्यथा होगी कार्रवाई पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में बेटिकट यात्रियों पर लगाम लगाने और टिकट चेकिंग अभियान को सख्त बनाने को लेकर गुरुवार को मंडल सभागार में मुख्य टिकट निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित […]

सीनियर डीसीएम का निर्देश, 15 अगस्त तक सुधारें कार्यप्रणाली, अन्यथा होगी कार्रवाई
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में बेटिकट यात्रियों पर लगाम लगाने और टिकट चेकिंग अभियान को सख्त बनाने को लेकर गुरुवार को मंडल सभागार में मुख्य टिकट निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टिकट चेकिंग व राजस्व वसूली पर चर्चा की गयी. डीआरएम को बताया गया कि मंडल क्षेत्र में 20 स्क्वायड टीमें कार्य कर रही हैं. इन टीमों ने जून माह में एक लाख बेटिकट यात्रियों से छह करोड़ जुर्माना वसूल किया.
वहीं, जुलाई माह में आंकड़ा घट गया और टिकट निरीक्षक दलों ने जुलाई माह में 85 हजार बेटिकट यात्रियों से सिर्फ चार करोड़ रुपये वसूले. टिकट चेकिंग की रफ्तार सुस्त होने पर डीआरएम के साथ-साथ सीनियर डीसीएम आधार राज ने मुख्य टिकट निरीक्षकों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक कार्य प्रणाली सुधार लाएं. अन्यथा 15 अगस्त के बाद बड़ी व सख्त कार्रवाई की जायेगी.
स्वतंत्र होकर चलाएं टिकट चेकिंग अभियान
बैठक के दौरान टिकट चेकिंग के दौरान होनेवाली समस्याओं और इन समस्याओं के निदान व राजस्व बढ़ोतरी पर विमर्श किया गया. इस दौरान मुख्य टिकट निरीक्षकों ने बताया कि स्टेशन पर सभी गेट बंद कर चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है. इस सुझाव पर डीआरएम ने पूछा क्या किसी अधिकारी ने रोका है. इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया.
डीआरएम ने उपस्थित मुख्य टिकट निरीक्षकों से कहा कि निर्भीक होकर निर्णय लें और स्वतंत्र होकर टिकट चेकिंग अभियान चलाएं. टिकट चेकिंग के दौरान समस्या होती है, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग एक कला है और टिकट चेकिंग से होने वाली आय की बढ़ोतरी के लिए हर संभव उपाय किये जाने चाहिए.
सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि पिछले शनिवार व रविवार को पटना व किऊल स्टेशन पर टिकट चेंकिग अभियान चलाया गया. इसमें यात्रियों के साथ साथ 300 कांवरियों को भी बेटिकट पकड़ा गया. इन बेटिकट यात्रियों पर रेलवे के नियमानुसार कार्रवाई की गयी. उन्होंने रेलयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि टिकट लेकर यात्रा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें