Advertisement
मोकामा :पिता व दादी ने कर दी किशोरी की हत्या
ऑनर किलिंग. शव को बोरे में बंद कर ठिकाने लगाने की चल रही थी तैयारी मोकामा :घरेलू कलह में फांसी लगाकर 14 वर्षीय खुशी कुमारी को मार डाला गया. यह घटना पंचमहला ओपी थाने के डुमरा गांव में गुरुवार को घटी. हत्या का आरोप मृतका के पिता अविनाश कुमार उर्फ बिल्टू और दादी पर लगाया […]
ऑनर किलिंग. शव को बोरे में बंद कर ठिकाने लगाने की चल रही थी तैयारी
मोकामा :घरेलू कलह में फांसी लगाकर 14 वर्षीय खुशी कुमारी को मार डाला गया. यह घटना पंचमहला ओपी थाने के डुमरा गांव में गुरुवार को घटी. हत्या का आरोप मृतका के पिता अविनाश कुमार उर्फ बिल्टू और दादी पर लगाया गया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मृतका के ननिहाल के लोगों घंटों एनएच- 80 को जाम रखा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास चल रहा है. पुलिस ने दबिश देकर शव को कब्जेे में कर लिया. वहीं, मामले की छानबीन शुरू की. पहले तो परिजनों ने किशोरी के आत्महत्या करने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच मृतका के ननिहाल से लोग थाना परिसर में आ धमके.
वहीं, उन्होंने हत्या का आरोप लगाना शुरू किया. आक्रोशित लोग हंगामा करते हुए एनएच पर पहुंच गये. इस बीच मौका मिलते ही मृतका का पिता व परिवार का अन्य सदस्य फरार हो गये. पुलिस ने उग्र लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग अड़ गये, जिसको लेकर तकरीबन चार घंटे तक एनएच पर यातायात बाधित रहा.
पत्नी व बच्ची को कर रहा था प्रताड़ित : ग्रामीणों की मानें तो आरोपित अविनाश पांच वर्षों से अपनी पत्नी व पुत्री को प्रताड़ित कर रहा था. उसकी पत्नी ने लखीसराय कोर्ट में उत्पीड़न का मामला दर्ज भी कराया था. दरअसल खुशी (मृतका) का ननिहाल लखीसराय के बड़हिया गांव में है. मृतका की मां का आरोप है कि उसके पति व सास ने मिलकर पुत्री की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement