Advertisement
बुजुर्गों से संगठन में जान डालना चाहती कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की औसत उम्र 55 वर्ष से अधिक कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष और एक अभियान समिति के हैं चेयरमैन पटना : प्रदेश कांग्रेस की 32 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसमें एक भी पदाधिकारी निर्वाचित नहीं किये गये हैं, बल्कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मशविरा कर […]
प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की औसत उम्र 55 वर्ष से अधिक
कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष और एक अभियान समिति के हैं चेयरमैन
पटना : प्रदेश कांग्रेस की 32 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसमें एक भी पदाधिकारी निर्वाचित नहीं किये गये हैं, बल्कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मशविरा कर कमेटी के अन्य सदस्यों को नामांकित किया गया है.
कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष और एक अभियान समिति के चेयरमैन के साथ 26 सदस्यीय मीडिया कमेटी मनोनीत की गयी है. मीडिया कमेटी के कुछ सदस्यों को छोड़कर इसमें किसी की भी उम्र औसतन 55 वर्ष से कम नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष की उम्र है करीब 61 वर्ष
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राजस्थान के सचिन पायलट और मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया या उत्तर प्रदेश के जतीन प्रसाद जैसे युवा और तेजतर्रार नेता नजर नहीं आते हैं. इधर, पार्टी के सांसद शशि थरूर ने पार्टी में निर्वाचन से युवा नेताओं को पार्टी में लाने की बात की है.
बिहार की स्थिति को देखने पर नहीं लगता कि यहां स्थिति में कोई परिवर्तन हुआ है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा हैं. इनकी उम्र करीब 61 वर्ष है. कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, डाॅ अशोक कुमार और श्यामसुंदर सिंह धीरज की औसत आयु भी 55 वर्ष से अधिक है.
इसके अलावा 26 सदस्यीय मीडिया कमेटी है, जिसके अध्यक्ष एचके वर्मा को बनाया गया है. वे 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. लेकिन, वे अपने युवा साथियों से अधिक सक्रिय हैं.
आलाकमान बनाती है कमेटी
पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चल रहे असमंजस के बीच बिहार में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचन की परंपरा 1993-94 से ही समाप्त है.
प्रदेश के अंतिम निर्वाचन प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान थे. इनके बाद पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की परंपरा ही समाप्त हो गयी. सदस्यता अभियान के बाद प्रदेश कमेटी द्वारा आलाकमान को अधिकृत कर दिया जाता है. प्रदेश प्रभारी से विचार विमर्श के बाद आलाकमान द्वारा प्रदेश कमेटी की सूची तैयार कर भेज दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement