पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजद में जब यह तय है कि लालू प्रसाद चाहे कितने ही बीमार हों, कितने ही आर्थिक घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले में वे आरोपी अथवा सजायाफ्ता हो जाएं, पार्टी के सुप्रीमो वही चुने जायेंगे, तब संगठनात्मक चुनाव का नाटक बार-बार क्यों किया जाता है? वे जेल से सरकार चलाने का ‘ कीर्तिमान’ कायम कर बिहार को शर्मिंदा कर चुके हैं. जेल से ही हाल के संसदीय चुनाव में टिकट बंट गये. आगे भी ऐसे ही चलेगा. राजद ने संविधान और आंतरिक लोकतंत्र का सम्मान किया होता, तो विधानसभा से 25 दिन गायब रहने वाला व्यक्ति नेता विरोधी दल जैसे महत्वपूर्ण पद पर न होता.
सुशील मोदीनेआगे कहा, फौरी तीन तलाक पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 16वीं लोकसभा में भी बिल पास कराया था. जब तथाकथित सेक्युलर दलों ने राज्यसभा में इसे पारित नहीं होने दिया, तब अध्यादेश के जरिये तलाकशुदा मुस्लिम औरतों को न्याय दिलाने की कोशिश की गयी. केंद्र सरकार इस मुद्दे को नारी की गरिमा, न्याय और सशक्तीकरण के नजरिये देखती है. मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने का वाद हर हाल में पूरा करेगी. सामाजिक अपराध करने वालों से पूछ कर कोई न्यायसंगत कानून नहीं बनाया जा सकता.