9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अभ्यर्थियों ने डीइओ को एक घंटा किया कैद

नियोजनपत्र बांटने के लिए फिर से शेड्यूल तय करेगा शिक्षा विभाग मसौढ़ी में शारीरिक शिक्षा के दो पदों के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं आया खगौल के लिए एक पद के लिए एक उम्मीदवार आया पटना : राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित शेड्यूल पर नियोजनपत्र लेने 28 जुलाई यानी रविवार को पटना आये सैकड़ों […]

नियोजनपत्र बांटने के लिए फिर से शेड्यूल तय करेगा शिक्षा विभाग
मसौढ़ी में शारीरिक शिक्षा के दो पदों के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं आया
खगौल के लिए एक
पद के लिए एक उम्मीदवार आया
पटना : राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित शेड्यूल पर नियोजनपत्र लेने 28 जुलाई यानी रविवार को पटना आये सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नियोजनपत्र न मिलने पर केबी सहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हंगामा किया.
इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार को करीब 60 मिनट तक प्राचार्य कक्ष से जुड़ी गैलरी के कैद कर दिया. नियोजन इकाई और स्कूल का एक भी स्टाफ नहीं था. इस बीच प्राचार्य व अभ्यर्थियों के बीच जबरदस्त बहस हुई. अंत में जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां सूचना चस्पा करायी कि रविवार को नियोजनपत्र नहीं बांटे जायेंगे. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि आगे नियोजन पत्र लेने आने के लिए उन्हें समय पर सूचना दी जायेगी. तब जाकर गेट की कुंडी खोली गयी. इस बीच अभ्यर्थियों ने डीइओ को लिखित रूप में अपनी बात रखी.
नियोजन इकाई के जिम्मेदार नहीं आये और डीइओ ने झेला समूचा गुस्सा : सुबह 11 बजे नियोजन से जुड़ी व्यवस्था का जायजा लेने जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार जैसे ही नियोजन पत्र बांटने के लिए तय स्थान केवी सहाय उमावि के प्राचार्य कक्ष में पहुंचे.
अभ्यर्थियों ने कक्ष से जुड़ी गैलरी के गेट की कुंडी जड़ दी. जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) कई बार झल्लाये, लेकिन उन्हें झल्लाहट का जवाब भी झल्लाहट और मुर्दाबाद के नारों से मिला. दरअसल सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी जानना चाह रहे थे कि नियोजनपत्र क्यों नहीं बांटे जा रहे? अगर नियोजनपत्र नहीं बांटे जाने हैं तो इसकी सूचना उन्हें क्यों नहींदी गयी? डीइओ अंत में अभ्यर्थियोंको विश्वास दिलाने में कामयाब रहे कि ये अव्यवस्था उनकी तरफ से नहीं हुई है.
नाराजगी की वजह केवल सूचना का अभाव
अभ्यर्थी शासन की तरफ से पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से 28 जुलाई को नियोजनपत्र लेने रविवार को राज्य भर से अभ्यर्थी आये थे. नियोजन इकाई जिला पर्षद ने अभ्यर्थियों को इसकी सूचना भी नहीं दी कि नियोजनपत्र 28 तारीख को नहीं बांटे जायेंगे. मेरिट लिस्ट और चयन सूची जिला पर्षद को सौंपी जा चुकी है.
पटना : 28 जुलाई पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन के लिए अंतिम दिन था. नियोजनपत्र नहींबंटने की वजह से शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अधूरी रह गयी.
शिक्षक नियोजन पैनल कमेटी को नियोजनपत्र के लिए एक बार फिर शेड्यूल के लिए शिक्षा विभाग से आवेदन करना होगा. यह कवायद सोमवार से शुरू होगी, जिसके बाद ही पंचम चरण के लिए शेष रह गये नियोजनपत्र बांटे जा सकेंगे. अभ्यर्थियों को तीन-चार दिन अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. नियोजन इकाई को अब बताना पड़ेगा कि किस वजह से पिछले शेड्यूल में नियोजन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. यही पेच सबसे अहम है, क्योंकि शेड्यूल के मुताबिक न तो 25 तारीख को मेरिट लिस्ट जारी हुई न 28 तारीख को काउंसेलिंग की जा सकी और न चयनित शिक्षक स्कूल का चयन कर सके.
इस कमेटी को लगानी है नियोजन पर फाइनल मुहर : शिक्षक नियोजन पैनल में कुल पांच सदस्य हैं. इसमें बतौर पैनल अध्यक्ष जिला पर्षद अध्यक्ष, जिला पर्षद के डीडीसी बतौर सदस्य सचिव, सदस्य, डीपीओ स्थापना और एक शेड्यूल कास्ट पदाधिकारी व एक अन्य अफसर शामिल हैं. हालांकि, यह कमेटी भी शेड्यूल के मुताबिक और 22 जुलाई तक आये अभ्यर्थियों में से ही नियोजन करने में सक्षम है.
मोकामा को छोड़कर सभी नगर पंचायत व पर्षदों के लिए बांटे गये नियोजनपत्र : केवी सहाय उमावि में मोकामा नगर पंचायत में नियोजनपत्र नहीं बांटे जा सके हैं. फतुहा में इतिहास के लिए निर्धारित एक पद के लिए अंगूरी देवी का चयन हुआ. खगौल व मसौढ़ी और फुलवारीशरीफ में शारीरिक शिक्षा के लिए नियोजनपत्र दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें