पटना : रेल यूनियन चुनाव होने की संभावना अगस्त माह के अंत में है. लेकिन, पूर्व मध्य रेल में कर्मचारियों को गोलंबर करने का सिलसिला जारी हो गया है. यूनियन में अधिक से अधिक रेल कर्मी जुड़े.
Advertisement
रेल यूनियन चुनाव में भी बन रहा है गठबंधन
पटना : रेल यूनियन चुनाव होने की संभावना अगस्त माह के अंत में है. लेकिन, पूर्व मध्य रेल में कर्मचारियों को गोलंबर करने का सिलसिला जारी हो गया है. यूनियन में अधिक से अधिक रेल कर्मी जुड़े. इसको लेकर यूनियन के बीच गठबंधन भी होने लगा है, ताकि अपनी जीत सुनिश्चित की जा सके. पूर्व […]
इसको लेकर यूनियन के बीच गठबंधन भी होने लगा है, ताकि अपनी जीत सुनिश्चित की जा सके. पूर्व मध्य रेल में एक दशक से अधिक वर्षों से पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन(इसीआरकेयू) की दबदबा और लगातार चुनाव में परचम लहरा रहे है. लेकिन, आगामी यूनियन चुनाव में इसीआरकेयू के लिए चुनाव जीतना आसान नहीं होगा.
मजदूर यूनियन व मजदूर कांग्रेस ने किया गठबंधन : शनिवार को हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस व पूर्व मध्य रेल मजदूर यूनियन नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही दोनों यूनियन ने रणनीति के तहत गठबंधन का निर्णय लिया.
मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष जफर अहसन व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम मुरत यादव ने बताया कि गठबंधन करते हुए मजदूर यूनियन के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे. यह निर्णय रेल मजदूरों के हित में लिया है. इसका वजह है कि वर्तमान में मान्यता प्राप्त यूनियन मजदूरों के हितों को नजर अंदाज कर रहे है.
हर यूनियन का है अपना-अपना दावा
यूनियन के बीच गठबंधन व नेताओं के इधर से उधर शामिल होने पर यूनियन नेताओं के बीच सरगर्मी तेज हो गयी है. हालांकि, इसीआरकेयू, मेंस कांग्रेस यूनियन व मजदूर यूनियन के अपने-अपने दावे है. इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि जोन के पांचों रेलमंडल में कर्मचारियों का समर्थन मेरे साथ है.
नेताओं के इधर-उधर जाने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. कर्मियों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे है और समस्याओं को जोर-शोर से उठा भी रहे है. वहीं, मेंस कांग्रेस के नेता बीपी सिंह बताते है कि कई यूनियन का समर्थन मिल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement