24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर ट्रेन में बैठ जीएम ने यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

पटना : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार को गाड़ी संख्या 63283 बरौनी-पटना मेमू ट्रेन मैं बैठ हाजीपुर से पटना तक औचक यात्रा किया. यात्रा के दौरान महाप्रबंधक यात्रियों की समस्याओं से अवगत हुए. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के इस […]

पटना : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी शुक्रवार को गाड़ी संख्या 63283 बरौनी-पटना मेमू ट्रेन मैं बैठ हाजीपुर से पटना तक औचक यात्रा किया. यात्रा के दौरान महाप्रबंधक यात्रियों की समस्याओं से अवगत हुए.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे यात्री सुविधाओं को समझना था. उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों से फीडबैक लिया और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत की.
सोनपुर-पाटलिपुत्र के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश : इस दौरान त्रिवेदी ने हाजीपुर स्टेशन के निकट छोटे जलाशयों, सोनपुर यार्ड सोनपुर-पाटलिपुत्र दोहरीकरण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोनपुर यार्ड का ड्रोन मैपिंग कराया जाये़, ताकि सोनपुर यार्ड का आधुनिकीकरण करते हुए उसका बेहतर उपयोग किया जा सके.
इसके साथ ही सोनपुर-पाटलिपुत्र के दोहरीकरण का कार्य को शीघ्र पूरा किया जाये़ ताकि, पटना से उत्तर बिहार के लिए और ज्यादा ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके. जिससे लोगों को सुविधा मिल सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें