देवघर/सुलतानगंज : श्रावणी मेले में दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रफ्तार बढ़ने लगी है. शुक्रवार को सवा लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. मंदिर का पट खुलने के पहले आम कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के पार पहुंच गयी थी.
Advertisement
श्रावणी मेले का 10वां दिन : बाबाधाम में 1.25 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण
देवघर/सुलतानगंज : श्रावणी मेले में दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रफ्तार बढ़ने लगी है. शुक्रवार को सवा लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. मंदिर का पट खुलने के पहले आम कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के पार पहुंच गयी थी. वहीं, सुलतानगंज में 2.25 लाख कांवरियों ने गंगा जल उठाया […]
वहीं, सुलतानगंज में 2.25 लाख कांवरियों ने गंगा जल उठाया और बाबाधाम के लिए रवाना हुए. सभी दूसरी सोमवारी को जलार्पण करेंगे. इधर, धांधी बेलारी स्थित कांवरिया शिविर में दीपांशु डांस क्लासेस के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक शिव भजन प्रस्तुत किया. शिल्पा स्वाति ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी.
पटना सिटी से 54 फुट की कांवर पहुंची बाबा मंदिर
बाबा मंदिर में शुक्रवार को ढोल-मांदर की थाप पर नाचते-गाते पटना सिटी से 500 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था 54 फुट की कांवर लेकर बाबा मंदिर पहुंचा. मंदिर पहुंचते ही प्रशासनिक भवन में करीब दो घंटे तक ढोल, मांदर व करताल बजाते हुए तथा तिरंगा लहराते हुए नाचते रहे. उसके बाद सभी भक्त कांवर लेकर बाबा मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर में कांवर को स्पर्श करा कर कांवर से गठबंधन करने के बाद कांवर रखकर जलार्पण के लिए कतार में लग गये.
अजगैबीनगरी में प्रार्थना और अजान के बीच ‘बोलबम’ की गूंज
सुलतानगंज (भागलपुर). श्रावणी मेले के दौरान अजगैबीनगरी में प्रार्थना और अजान के बीच फिजा में ‘बोलबम…’ गूंज रहा है. गंगा तट के पास ही अजगैवीनाथ मंदिर व शाही मस्जिद स्थित है. सूर्यास्त होते ही अजगैवीनाथ मंदिर में सैकड़ों दीप जल उठते हैं और घंटे व शंख की आवाज गूंजने लगती है.
वहीं गंगा तट के पूर्वी छोर पर स्थित शाही मस्जिद से अजान की आवाज निकलती है. यानी यहां एक तरह से प्रार्थना और अजान का संगम भी होती है. कांवरियों की सेवा में मुस्लिम समुदाय के भी लोग लगे रहते हैं और सावन कई परिवार मांस-मछली नहीं खाते हैं. सावन में दोनों समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द िदखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement