पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उदय कुमार नामक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया है. घटना रात के 9.30 बजे की है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघके अध्यक्ष विनोद कुमार ने बतायाकि उनके कार्यालय में उदय कुमार दफ्तर सहायक के रूप में पोस्टेड हैं. बुधवार की रात को उदय कुमार मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रहे थे,
इस दौरान पीछे से आये बाइक सवार अपराधियों ने उनका मोबाइल फोन रामगुलाम चौक के पास छीन लिया़ दफ्तर सहायक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. गांधी मैदान थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
