Advertisement
पटना : अब किसान बाजार रेट से बेच पायेंगे सब्जी और फल, जानें
बाजार समितियों का जीर्णोद्धार का काम जल्द पूरा होगा पटना : विधान परिषद में कृष्ण कुमार सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के सभी किसानों को देश भर में किस फल एवं सब्जी का क्या कीमत है, इसकी जानकारी घर बैठे मिल अब जायेगी. विभाग […]
बाजार समितियों का जीर्णोद्धार का काम जल्द पूरा होगा
पटना : विधान परिषद में कृष्ण कुमार सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के सभी किसानों को देश भर में किस फल एवं सब्जी का क्या कीमत है, इसकी जानकारी घर बैठे मिल अब जायेगी.
विभाग इसके लिए एक एप तैयार कर रहा है, जिसके माध्यम से घर बैठे किसानों को मौजूदा दर की पूरी जानकारी मिलेगी. विभाग सभी किसानों को एप के माध्यम से पहले जोड़ेगा और इसके बाद यह सुविधा देगी कि वह बाजार में उचित दर में अपने उत्पादन को बेचें. विभाग इसके लिए कृषि बाजार समितियों का जीर्णोद्धार कर रहा है. इस काम को बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसका लक्ष्य दिसंबर के पहले का है. वहीं, पंचायत में कृषकों को कृषि यांत्रिकीकरण का अनुदान सभी को दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदकों का आवेदन ऑनलाइन लिया जाता है.
कर्मियों का होगा प्रोमोशन
दिलीप कुमार जायसवाल के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि अगले दो माह में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन की तिथि से प्रोन्नति लाभ दिया मिलेगा. बाकी 75 प्रतिशत पर सीधी बहाली के लिए रोस्टर तैयार होगा. बिहार में सहायक अनुसंधान पदाधिकारियों 271 पद हैं. 2010 से विभिन्न जिलों में यह अनुसंधान पदाधिकारी काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement