12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन डिमांड नि:शुल्क एंटरटेनमेंट: देश भर की एक्सप्रेस ट्रेनों में देख सकेंगे फिल्म

दानापुर मंडल की ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट योजना को रेलवे बोर्ड ने अपनाया पटना : दानापुर रेलमंडल की एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को दी जाने वाली ऑन डिमांड नि:शुल्क एंटरटेनमेंट योजना को रेलवे बोर्ड ने अपना लिया है. मंडल की इस योजना से प्रभावित होकर रेलवे बोर्ड ने देश भर की एक्सप्रेस गाड़ियों में यह सुविधा […]

दानापुर मंडल की ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट योजना को रेलवे बोर्ड ने अपनाया
पटना : दानापुर रेलमंडल की एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को दी जाने वाली ऑन डिमांड नि:शुल्क एंटरटेनमेंट योजना को रेलवे बोर्ड ने अपना लिया है. मंडल की इस योजना से प्रभावित होकर रेलवे बोर्ड ने देश भर की एक्सप्रेस गाड़ियों में यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. हालांकि, राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सहित मंडल की आठ जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में रेलमंडल के स्तर पर ही 15 अगस्त से यह सुविधा मुहैया कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है.
सभी डिब्बों में लगेगा मीडिया ऑन डिमांड उपकरण : इस योजना के तहत एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी डिब्बे में मीडिया ऑन डिमांड नामक उपकरण इंस्टॉल किया जायेगा.
इससे रनिंग ट्रेन के यात्री सफर के दौरान मनपसंद फिल्में व टीवी सीरियल देख सकेंगे. डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर सीनियर डीसीएम आधार राज ने मीडिया ऑन डिमांड की योजना तैयार की है. अधिकारियों के मुताबिक पटना-दिल्ली राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के डिब्बे में इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है.
यह उपकरण वाइ-फाइ से लैस रहेगा. रेल यात्री अपने स्मार्ट फोन को Rurail नाम के वाइ-फाइ से कनेक्ट करेंगे और Vurail.com लॉगइन करेंगे. इसके बाद यात्री के मोबाइल पर सात हजार से अधिक फिल्में मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेंगी और अपने मनपसंद की फिल्में, टीवी सीरियल आदि नि:शुल्क देख सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें