17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एनआइए की कन्विक्शन रेट शानदार

पटना : राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) संशोधन बिल, 2019 का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जांच एजेंसी की देश को जरूरत है. साथ ही बोधगया ब्लास्ट मामले में एनआइए की सराहना की है. […]

पटना : राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) संशोधन बिल, 2019 का समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जांच एजेंसी की देश को जरूरत है. साथ ही बोधगया ब्लास्ट मामले में एनआइए की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद अपराधियों को सजा दिलाने में भी सफलता पायी. इसके लिए यह एजेंसी धन्यवाद की पात्र है. इसलिए बिल के इंटेंट व कंटेंट दोनों का समर्थन करते हैं. सिंह ने कहा कि एनआइए को 92 फीसदी मामलों में सफलता मिलती है.

जांच में लगने वाले पुलिसकर्मियों को ही विधि-व्यवस्था भी देखनी पड़ती है. इस दोहरी जिम्मेदारी में जांच की प्रक्रिया बाधित होती है. इस कारण कन्विक्शन रेट भी कम होती है. इस संस्था के लिए संशोधन बिल लाया गया है, इससे इसकी शक्ति में और वृद्धि होगी. साथ ही जांच प्रक्रिया में सहयोग देने वाली संस्थाएं फॉरेंसिक साइंस, बैलेस्टिक एक्सपर्ट जैसी संस्थाएं मजबूत होंगी तो जांच की प्रक्रिया अधिक तेज होगी. इससे कन्विक्शन का रेट अधिक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें