19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : दुकान में तोड़फोड़ के विरोध में घर में घुसकर की मारपीट

मोकामा थाने के मोर इंगलिश की घटना मोकामा : मोकामा थाने के मोर इंगलिश में बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में तोड़फोड़ की. वहीं इसका विरोध करने पर घर में घुसकर दुकानदार व उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की. घटना का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव के दो […]

मोकामा थाने के मोर इंगलिश की घटना
मोकामा : मोकामा थाने के मोर इंगलिश में बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में तोड़फोड़ की. वहीं इसका विरोध करने पर घर में घुसकर दुकानदार व उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की. घटना का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव के दो मोहल्ले के लोगों के बीच तनाव का माहौल है. पुलिस पीड़ितों का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार पुरी की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दो युवक टीवी रिपेयरिंग के लिए पहुंचे. टीवी की रिपेयरिंग में देरी होने पर युवकों ने दुकानदार से बदसलूकी की. यह देखकर मोहल्ले के लोगों ने दोनों युवकों को खदेड़ दिया. थोड़ी ही देर में दोनों युवक अपने मोहल्ले के 10-15 लोगों के साथ दुकान पर आ धमके.
वहीं, दुकान में लाठी व रॉड से तोड़फोड़ करने लगे. दुकानदार के विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे. दुकानदार किसी तरह भागकर अपने घर में घुस गया. तब बदमाश उसके घर में जबरन घुस गये. वहीं, मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया. बीच- बचाव के दौरान दुकानदार की मां उत्तमी देवी व पिता के साथ भी मारपीट की.
पड़ोस के युवक दीनबंधु का भी सिर फोड़ दिया. मोहल्ले के लोगों के जुटने पर बदमाश मौके से फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. इधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है. गांव के जनप्रतिनिधि शांति के लिए दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें