Advertisement
पटना : इस वर्ष 34140 को पीएम आवास योजना का लाभ
इस माह ही मिल जायेगी पहली किस्त पटना : वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के 34140 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. जिले में इस वित्तीय वर्ष के नये लक्ष्य के अनुसार सभी प्रखंडों में आवास योजना की राशि लाभुकों को दी जायेगी. योजना है कि इस माह के अंत तक सभी चयनित […]
इस माह ही मिल जायेगी पहली किस्त
पटना : वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के 34140 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. जिले में इस वित्तीय वर्ष के नये लक्ष्य के अनुसार सभी प्रखंडों में आवास योजना की राशि लाभुकों को दी जायेगी.
योजना है कि इस माह के अंत तक सभी चयनित लाभुकों को पहली किश्त जारी कर दी जाये. इसके लिए प्रखंड के आवास सहायकों, बीडीओ व अन्य संबंधित को अधिकारियों को तेजी से निबंधन करने के निर्देश दिये गये हैं. बुधवार को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में डीआरडीए के निदेशक मनन राम की उपस्थिति में आवास सहायकों व बीडीओ की कार्यशाला आयोजित की गयी.
जिले में वर्ष 2016 में लेकर अब तक 22032 लाभुकों को योजना की पूरी राशि मिल चुकी है. इनके घरों के निर्माण पूरे किये जा चुके हैं. वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक 53566 लाभुकों को लाभ देना था, अब तक 41843 लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.
2022 तक सभी को देना है घर
जिले में वर्ष 2022 तक सभी को आवास देने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसमें सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार कुल एक लाख 19 हजार लोगों को घर देना होगा. गौरतलब है कि आवास निर्माण के साथ योजना में सुस्ती, गड़बड़ी करने वाले एक प्रेक्षक, एक कार्यपालक सहायक, 17 ग्रामीण आवास सहायकों पर कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से काम की समीक्षा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement