27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी का आगाज आज से पटना में

पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में गुरुवार को 66वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज होगा. इस चैंपियनशिप में देश की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी जीत के लिए उतरेंगी. राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि इस चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 14 जुलाई तक होगा. चैंपियनशिप में भाग […]

पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में गुरुवार को 66वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज होगा. इस चैंपियनशिप में देश की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी जीत के लिए उतरेंगी.
राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि इस चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 14 जुलाई तक होगा. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय रेल, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मणिपुर, केरल, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश की टीमें पटना पहुंच गयी हैं. शेष टीम आज यहां पहुंच जायेंगी.
विजय के अनुसार एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रशासक के आदेशानुसार कबड्डी विशेषज्ञ डीआर चतुर्वेदी, विश्वास मोरे, पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ सुनील दवास, अर्जुन अवार्डी तेजस्विनी वाई और संजीव कुमार (अर्जुन अवार्डी) पटना पहुंच चुके हैं.
उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के मैचों के संचालन के लिए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रशासक जस्टिस एसपी गर्ग (अवकाश प्राप्त) के आदेशानुसार देश के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी मैचों के सफल संचालन के लिए पहुंच गये हैं. इस चैंपियनशिप में अर्जुन पुरस्कार विजेता पायल चौधरी (भारतीय रेल) के अलवा विश्व कप महिला कबड्डी विजेता भारतीय टीम की सदस्य रही प्रियंका नेगी (हिमाचलप्रदेश), दीपिका (महाराष्ट्र) भी यहां पहुंच चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का उद्घाटन शाम पांच बजे बिहार के खेल मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे. समारोह की अध्यक्षता बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह (अध्यक्ष बिहार कबड्डी संघ) करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार (आइएएस) और राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह बिष्ट (आइपीएस) उपस्थित रहेंगे. खेल निदेशक संजय सिन्हा (आइएएस), राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष कुमार सिन्हा सम्मानित अतिथि होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें