पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचंद्र पूर्वे, विधायक शक्ति सिंह यादव, उपाध्यक्ष डा. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता एवं पूर्व प्रवक्ता चितरंजन गगन, ने कहा है कि केंद्रीय बजट जन सामान्य, युवाओं, महिलाओं,किसानों और उद्यमियों की परेशानी बढ़ाने वाला है. राजद नेताओं ने कहा कि इसमें युवाओं के लिए न रोजगार की कोई योजना है, न महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा और न किसानों को आय बढ़ाने की योजना है.
Advertisement
बजट पर मिले-जुले बोल, केंद्रीय बजट जनविरोधी और निराशाजनक : राजद
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचंद्र पूर्वे, विधायक शक्ति सिंह यादव, उपाध्यक्ष डा. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता एवं पूर्व प्रवक्ता चितरंजन गगन, ने कहा है कि केंद्रीय बजट जन सामान्य, युवाओं, महिलाओं,किसानों और उद्यमियों की परेशानी बढ़ाने वाला है. राजद नेताओं ने कहा कि इसमें युवाओं के लिए न रोजगार […]
अब महिलाओं के लिए मंगलसूत्र भी महंगा हो जायेगा. कर्मचारियों और बुजुर्गों को कर के मामले में छूट की उम्मीद थी वह नहीं मिला. रोजगार के सृजन सृजन और किसानों की आय बढ़ाने के मामले में बजट पूर्णत: खामोश है. शिक्षा की उपेक्षा की गई है. यह बजट आम लोगों के जेब से पैसा निकालने और सरकारी उद्यमों को बेचने वाली बजट है.
महंगाई बढ़ाने वाला बजट : भाकपा
भाकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य विजय नारायण मिश्र ने कहा कि हर विभाग के लिये बजट में प्रावधान होता है, लेकिन कुछ ऐसा नहीं दिखा है. पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाने से यह बजट खुद व खुद महंगाई बढ़ाने वाला बजट हो गया है. बजट को देखकर ऐसा लग रहा है कि चुनाव में जितना खर्च हुआ था. उसे अब जनता से वसूला जायेगा.
बड़े लोगों के पक्ष में बजट : माकपा
माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि हमारा देश जल संकट से जूझ रहा है, लेकिन उस संकट से उबारने के लिये बजट में कुछ नहीं है. नौजवानों को रोजगार को कैसे देंगे. इसके दिशा में भी कुछ नहीं कहा गया है. कुल मिलकर यह पूरा बजट बड़े लोगों के पक्ष में है.
भाजपा ने बताया न्यू इंडिया के निर्माण का बजट
पटना. केंद्र के आम बजट को भाजपा नेताओं ने न्यू इंडिया के निर्माण का बजट बताया है. इनका कहना है कि यह जन आकांक्षाओं के अनुरूप गांव, गरीब, किसान, जवान, नारी-शक्ति और उद्यमी के कल्याण वाला है. इसका स्वागत करते हुए कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है.
भाजपा उपाध्यक्ष देवेश कुमार, मिथिलेश तिवारी, नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी, अनिल शर्मा, राधा मोहन शर्मा, डॉ. प्रमोद चन्द्रवंशी, राजेन्द्र सिंह, यूपी शर्मा, अमृता भूषण, निखिल आनंद, संजय टाइगर, अरविन्द कुमार ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजीव रंजन, पंकज सिंह, प्रवीण चन्द्र राय, ब्रजेश सिंह, संतोष पाठक समेत अन्य ने भी बजट का स्वागत किया है.
बजट जनविरोधी
सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आम बजट जनविरोधी और छलावापूर्ण है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश इस बजट में देश के करोड़ों बेरोजगारों के लिये कोई योजना नहीं है. चुनाव के दौरान पीएम ने किसानों से किया वादा को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. किसानों की दोगुनी आमदनी, उनकी फसल का वाजिब लाभजनक दाम और उनकी बदहाली दूर करने के संबंध में बजट में कोई चर्चा तक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement