15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में लुका- छुपी खेल रहे मासूम की गोली मारकर हत्या

मोकामा थाने के बरहपुर बिंद टोली ईंट भट्ठे के पास की घटना मोकामा : लुका- छुपी खेल रहे छह वर्षीय शिवम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात मोकामा थाना अंतर्गत बरहपुर बिंद टोली ईंट भट्ठा के पास गुरुवार की दोपहर में हुई. मृत बच्चा बरहपुर बिंद टोली वार्ड संख्या 11 निवासी […]

मोकामा थाने के बरहपुर बिंद टोली ईंट भट्ठे के पास की घटना
मोकामा : लुका- छुपी खेल रहे छह वर्षीय शिवम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात मोकामा थाना अंतर्गत बरहपुर बिंद टोली ईंट भट्ठा के पास गुरुवार की दोपहर में हुई.
मृत बच्चा बरहपुर बिंद टोली वार्ड संख्या 11 निवासी विजय बिंद का पुत्र था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी से झगड़ा व विवाद नहीं हुआ है. पुलिस अज्ञात पर एफआइआर दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. थाना अध्यक्ष राजनंदन ने जानकारी दी कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. बच्चे की सिर में गोली लगी है. घटनास्थल पर कई बच्चे मौजूद थे, लेकिन वे अपराधियों को पहचान नहीं सके.
पेड़ पर चढ़ा था बच्चा: ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त आठ -दस बच्चे बगीचे में लुका- छुपी खेल रहे थे. इस दौरान शिवम छुपने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा था. अचानक पास के खेत से एक अपराधी ने बच्चे को निशाना बनाकर पेड़ पर दो-तीन राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली बच्चे के मुंह में लग गयी. वहीं उसने पेड़ से नीचे गिरकर दम तोड़ दिया.
यह देखकर मौके पर मौजूद अन्य बच्चे फरार हो गये.भयभीत बच्चों ने काफी देर बाद घटना की जानकारी मोहल्ले में दी. लोग दौड़ते-भागते घटनास्थल पर पहुंचे. मृत बच्चे के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना की तहकीकात शुरू की.
बच्चे की हत्या फिलहाल अबूझ पहेली बनी है. लोगों को हत्या के पीछे अपराधियों की मकसद का पता नहीं चल सका है. पुलिस को भी इस मामले में ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. कई लोगों का कहना है कि अपराधी किसी दूसरे को मारने के फिराक में पहुंचे थे, लेकिन गोली बच्चे को लग गयी. बच्चों का कहना है कि घटनास्थल के पास दो -तीन युवक मौजूद थे.
अचानक बड़ा हथियार लेकर पहुंचा बदमाश फायरिंग करने लगा. ग्रामीणों का यह भी मानना है कि बच्चे ने बदमाश को किसी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया होगा, जिसको लेकर अपराधियों ने बच्चे को रास्ते से हटा दिया. बहरहाल पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें