18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मामला, आज जारी होगा मॉक सीट एलॉटमेंट

पटना : बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग और एलॉटमेंट प्रक्रिया जारी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीइसीइ) की ओर से च्वाइस फिलिंग का मौका सात जुलाई तक दिया गया है. वैसे बुधवार तक च्वाइस फिलिंग करने वाले स्टूडेंट्स का मॉक सीट एलॉटमेंट गुरुवार को जारी […]

पटना : बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग और एलॉटमेंट प्रक्रिया जारी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीइसीइ) की ओर से च्वाइस फिलिंग का मौका सात जुलाई तक दिया गया है. वैसे बुधवार तक च्वाइस फिलिंग करने वाले स्टूडेंट्स का मॉक सीट एलॉटमेंट गुरुवार को जारी होगा.
पांच को च्वाइस लॉकिंग करने वालों का दूसरा मॉक लिस्ट छह जुलाई शाम में को जारी होगा. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग तथा च्वाइस लॉकिंग की अंतिम तिथि सात जुलाई है. एमबीबीएस की 1543 व डेंटल की 230 सीटों पर एडमिशन होगा. इसमें नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 973 सीटों पर राज्य कोटे के तहत एडमिशन होगा. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 440, एससी के लिए 141, एसटी के लिए आठ, इबीसी के लिए 157, बीसी के लिए 105, आरसीजी के लिए 24 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 95 सीटें आरक्षित हैं. पहले राउंड के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एलॉटमेंट ऑर्डर नौ से 11 जुलाई तक होगा. काउंसेलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी.
सरकारी म़ेडिकल कॉलेजों में 12 और 13 जुलाई को काउंसेलिंग होगी. डेंटल व वेटनरी कॉलेजों में एडमिशन 14 जुलाई तथा सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन 15 जुलाई को होगी. जो काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वही च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एक बार कॉलेज का च्वाइस देने के बाद लॉक कर दें. प्रक्रिया कुल 19 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होगी. 11 सरकारी और आठ निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
नीट : आवंटन लिस्ट के अनुसार आठ तक करें रिपोर्ट
पटना : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की काउंसेलिंग का रिजल्ट मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने बुधवार को जारी कर दी है. इस सूची में 14,464 छात्रों को कॉलेज आवंटित किया गया है. साथ ही रिपोर्टिंग डेट में भी बदलाव कर दिया गया है.
अब स्टूडेंट्स पहले राउंड के लिए जारी आवंटित सीटों पर आठ जुलाई शाम पांच बजे तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं. 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए आवंटित हुए कॉलेजों में पहले तीन जुलाई तक रिपोर्ट करनी थी. इससे पहले भी फर्स्ट राउंड का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. अब यह रिजल्ट दोबारा जारी किया गया है. रिजल्ट रैंक के अनुसार जारी किया गया है. नीट के टॉप टेन रैंक में सेकेंड और थर्ड रैंक वाले शामिल नहीं है.
वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स देख सकते हैं आप : एमसीसी की वेबसाइट पर जारी लिस्ट में कोई भी देख सकता है कि कितने रैंक वालों को कौन सा कॉलेज मिला है. स्टूडेंट्स को पहले राउंड में आवंटित की गयी सीटों की डिटेल्स है. जिस स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट आवंटन कर दिया गया है.
उन्हें एडमिशन के लिए आगे के प्रोसेस में शामिल होना होगा. वेबसाइट पर एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर तथा जन्म तिथि की जानकारी देनी होगी. एलॉटमेंट लेटर के साथ अन्य जरूरी प्रमाणपत्र को साथ लेकर आवंटित किये गये कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करनी होगी. स्टूडेंट्स आठ जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद वे उस कॉलेज में फीस जमा कर एडमिशन ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें